मनोरंजन

118 देश से भी ज्यादा अयोध्या की रामलीला को दिखाया जाएगा सेटेलाइट के द्वारा अथवा यूट्यूब के चैनल द्वारा

एक्टर बिंदु दारा सिंह

अयोध्या की फिल्मी कलाकारों की रामलीला का मंचन पर रामघाट रेलवे स्टेशन के सामने निकट सतरंगी पुल पर 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होगा। इसका प्रसारण भारतीय चैनल के अलावा 100 के करीब विदेशी चैनल भी करेंगे। फिल्मी कलाकारों की रामलील का मंचन करने वाली संस्था अयोध्या की रामलीला समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी ने बताया कि इस बार की रामलीला भव्य होगी। प्रसारण के लिए हमारा विदेशी टीवी चैनल्स से टाईअप हुआ है, जिनको हम रामलीला के प्लेन फुटेज भी निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।उन्होंने बताया कि जिन देशों के टीवी चैनल्स को हम रामलीला के फुटेज देगें उनमें अमेरिका, लंदन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, इटली, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और बांग्लादेश के टीवी चैनल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रभू राम लला भव्य राम मंदिर में विराजेंगे, उसके पहले प्रभु के स्वागत में हम यह राम लीला का मंचन कर रहे है। फिल्म जगत के कलाकार उनके स्वागत में अपनी कला से पूरे विश्व में उनकी कथा को प्रसारित करेंगे। सुभाष मलिक ने बोला रामलीला मंचन स्थल पर डिजिटल मंच बनाने का काम सोलो टेक टीम ने शुरू कर दिया है। स्टेज पर 80 फुट गुने 12 फुट की एलईडी स्क्रीन लगेगी, जिससे रामलीला के प्रसंगों में सजीवता लाने के लिए रामायण के प्रसंगों के मुताबिक सीन क्रिएट किए जाएंगे। सुभाष के मुताबिक कलाकार 15 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। राम लीला का मंचन रोजाना 4 बजे सायं से रात्रि 8बजे तक होगा। अयोध्या की रामलीला कोरोना काल में शुरू हुई थी, जिसे पिछले साल 30 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी और सोशल मीडिया पर देखा।अयोध्या की रामलीला 16 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक रामघाट रेलवे स्टेशन के सामने निकट सतरंगी पुल अयोध्या में चलेगी। यह अयोध्या की रामलीला का विशेष संस्करण है। भगवान श्री राम मंदिर को लेकर इसमें भाग्यश्री (वेदमाती), रवि किशन (लक्ष्मण), मनोज तिवारी (परशुराम), राहुल भूचर (राम), अनिमेष (हनुमान), वेद सागर (भारत), रावण की भूमिका में जाने-माने अभिनेतामनीष शर्मा , राजा मुराद (अहिरावण), ममता जैन (सीता), रूबी चौहान (मेघनाथ), विनय (कुंभकरण), अमिता नांगिया (मंदोदरी), मैग्नीशा (सुलोचना), प्रतीक्षा चौहान (त्रिजटा), दीप्ति शर्मा (सूर्पनखा), जसनित्त कौर (कौशल्या), रितु शिवपुरी (केके), मालिनी अवस्थी ( मां शबरी) |

16 तारीक को विंदु दारा सिंह भगवान शंकर की भूमिका, राकेश बेदी जी भगवान नारद मुनि की भूमिका में राम भक्तो का मन मोहेंगे अयोध्या की रामलीला में। मां पार्वती की भूमिका निभाएंगी मंगीशा जानी मानी बॉलीवुड की कलाकार निभाएंगी। अयोध्या की रामलीला रोज 4 से  8 बजे तक दूरदर्शन पर भी लाइव दिखाई जाएंगी।

About the author

Sachin Rana

Leave a Comment