अयोध्या में २२जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में २१ जनवरी २०२४ को प्रातः १०:३०बजे से १:३०बजे तक महंत निवास परिसर ,श्री कालका जी मंदिर ,नई दिल्ली १९के प्रांगण में भव्य रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया है ।समारोह में श्री कालका पीठाधीश्वर के आवाहन पर दिल्ली संत मण्डल के प्रसिद्ध सौ संत महंतों का पावन सानिध्य रहेगा ।
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग ,दिल्ली के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ,दक्षिण दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधुड़ी,मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री करनैल सिंह ,पार्षद श्रीमती योगिता सिंह भी उपस्थित रहेंगे
प्रातः १०बजे से १२बजे तक भजन कीर्तन होगा ।१२ बजे से श्री हनुमान चालीसा का पाठ होगा ।