राजस्थान

कस्बे के सीमावर्ती गांव 6 v धनुर के विधालय प्रांगण में गणतन्त्र दिवस धूम धाम से मनाया गया

कस्बे के सीमावर्ती गांव 6 v धनुर के विधालय प्रांगण में गणतन्त्र दिवस धूम धाम से मनाया गया

*कस्बे के सीमावर्ती गांव 6 v धनुर के विधालय प्रांगण में गणतन्त्र दिवस धूम धाम से मनाया गया कार्य कर्म कि शुरुआत अध्यक्ष प्रधानाचार्य श्रीमान मोहन सिंह बराड़ व उपसरपंच कुलविंदर सिंह बराड़ के द्वारा झंडा रोहण कर की गई विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत व नृत्य से दर्शकों का समय बांधे रखा मंच संचालन पंजाबी व्याख्याता जोगेंद्र कुमार सोमानी द्वारा किया गया गणतंत्रता दिवस पर बच्चों कि प्रस्तुतियां की तैयारी अध्यापिका श्रीमती चरणजीत कौर व श्रीमती हीना जी और शारीरिक शिक्षक गुरतेज सिंह द्वारा करवाई गई ग्राम पंचायत से पधारे जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच दर्शन सिंह ख़ुशहाल दास गजरा गुरदास सिंह संधू राकेश कुमार डॉक्टर मोहनलाल निर्जन सिंह मेंबर केवल और गाव के अन्य लोग मौजूद रहे ।

About the author

Sachin Rana

Leave a Comment