वार्षिकोत्सव एव पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न .. धनूर
धनूर… राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 वी धनूर में वार्षिकोत्सव एव पुरस्कार वितरण समारोह प्रिंसिफल मोहन सिंह बराड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि सरपंच यूनियन अध्यक्ष सरपंच अजायब सिंह बडिंग , विशिष्ठ अतिथि भादर राम सोलंकी, ज़िला महासचिव डॉ. इन्द्र वर्मा,उपसरपंच कुलविंदर सिंह बराड़,पूर्व डायरेक्टर दलीप सिंह, गुरदास सिंह संधू, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, पीटीआई नैशनल जूडो कोच दविंद्र सिंह समरा, रिटायर्ड मास्टर गुरबक्श सिंह जी, एसएमसी अध्यक्ष बूटा सिंह गब्बी, डॉ. प्रशोतम खन्ना जी, स. राजेन्द्र सिंह कंग, तरसेम सिंह धारीवाल, डॉ. ईश्वर इंसा, डॉ. त्रिलोचन सिंह, अशोक वर्मा, कमलेश चौधरी, असलम खां,भगवान दास सोमानी, सुखविंदर सिंह सहित अभिभावक मौजूद रहें। मंच संचालक योगेश सोमाणी द्वारा किया गया। विधालय की बच्चे बच्चियों द्वारा बहुत ही सुन्दर गीत, डांस, गिद्दा , भंगडा की प्रस्तुति दी गई। प्रिंसिफल महोदय बराड़ जी नेविद्यालय स्टॉफ गांव से आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया। विद्यालय में कई गेम खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रहे ट्रॉफी में पीटीआई गुरतेज सिंह की सराहना की गई।