देश - दुनिया

मोदी सरकार का अंतरिम बजट 1 घंटे में खत्म; मिडिल क्लास को झटका, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं,

मोदी सरकार का अंतरिम बजट 1 घंटे में खत्म; मिडिल क्लास को झटका, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं,

Modi Govt Interim Budget: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपना अंतिम और अंतरिम बजट आज पेश कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद में सुबह 11 बजे से बजट पेश किया। वह अंतरिम बजट को लेकर लगभग 1 घंटे बोलीं। यानि मोदी सरकार का अंतरिम बजट 1 घंटे में ही खत्म हो गया। वहीं बजट में आम लोग अपने लिए बड़ी घोषणाओं को ताकते ही रह गए। दरअसल उम्मीदें लग रहीं थीं कि, चुनावी मौसम के चलते मोदी सरकार अपने इस बजट में लोगों के लिए कुछ खास राहतों को लेकर आई होगी। लेकिन मोदी सरकार ने लोक-लुभावन घोषणाओं से परहेज कर लिया। मोदी सरकार ने अपने इस अंतरिम बजट में पहले से जारी अपनी कुछ सरकारी योजनाओं पर खर्च का दायरा बढ़ाया है। साथ ही देश के विकासात्मक और आर्थिक ढांचे को और मजबूत करने और बनाए रखने की निष्ठा दिखाई है। बजट में मोदी सरकार के अब तक के बड़े फैसलों और विकास कार्यों का जिक्र किया गया है। साथ ही बजट में एक बार फिर 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र का उल्लेख है। निर्मला सीतारमण ने बजट में महंगाई को लेकर कहा कि वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ी है जो कि हमें भी प्रभावित कर रही है लेकिन हमने महंगाई को अधिक बढ़ने नहीं दिया है। वहीं निर्मला सीतारमण ने राजकोषिय घाटे की जानकारी दी। वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषिय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है और आने वाले समय में युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। मिडिल क्लास को झटका, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं मोदी सरकार के अंतरिम बजट में सबसे बड़ा झटका इनकम टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास लोगों को लगा है। वह इस उम्मीद में थे कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होगा और उनके लिए टैक्स दर में कटौती की जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए साफ कह दिया कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं कर रही है। टैक्स दर यथावत रहेगी। फिलहाल 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। मालूम रहे कि, पिछले पूर्ण बजट में मोदी सरकार ने 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2023 में नया आयकर स्लैब पेश किया था। इस तरह से अब टैक्सपैयर्स के सामने दो विकल्प हैं- New Tax Slab और Old Tax Slab. इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है कि, इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी है। 10 साल में इनकम टैक्स 3 गुना बढ़ा है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ाई गई है। साथ ही कॉरपोरेट टैक्स की दर घटाकर 22 फीसदी कर दी गई है। वहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि सालों पुराने टैक्स विवाद के मामले वापस लिए जाएंगे। 3 बड़े रेल कॉरीडोर बनेंगे मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में रेलवे के लिए कुछ बड़ी घोषणाएँ की हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 3 बड़े रेल कॉरीडोर बनाए जाएँगे। इसके साथ ही 40 हजार रेलगाड़ी डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे को और विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। 5 साल में 2 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे बजट में गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए आवास देने की बात कही गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अभी 3 करोड़ आवास बनाए गए हैं लेकिन अगले 5 साल में गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए 2 करोड़ आवास और बनाए जाएँगे। साथ ही एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री मिलेगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई है। जहां इसी कड़ी में सरकार अब और भी मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। इसके साथ ही सरकार सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कराएगी। बढ़ाया गया लखपति दीदी योजना का दायरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। अभी तक 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी योजना में हैं लेकिन अब 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही आशा बहनो को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। आयुष्मान भारत योजना का दायरा और बढ़ेगा। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही गई है। साथ ही देश में धार्मिक और पर्यटक स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

About the author

Sachin Rana

Leave a Comment