शुभम मलिक ने एमिटी यूनिवर्सिटी सै कि लॉ की पढ़ाई, एमिटी यूनिवर्सिटी के होनहार स्टूडेंट रहे और बहुत छोटी उम्र मै ही राजनीति सै जुड़ गए थे और कोरोना काल मै जब लोग घरों से नहीं निकल रहे थे तब शुभम मालिक ने भगवान राम जी कि जन्मभूमि ,अयोध्या में विश्व की सबसे बढ़ी रामलीला कि शुरूवात की जिसके वह महासचिव हैं जिसमें बढ़े बढ़े फिल्म स्टार ने काम किया और इनके दादा जी ” श्री उजाला सिंह ” जाने माने राइटर रहे है जिन्होंने कई किताबें लिखी है दुनिया की महान हस्तियों पर , जैसे श्री गुरुनानक जी, श्रीं गुरु गोविंद जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर भी किताब लिखी जो बहुत प्रचलित हुई और इनके पिताजी भी बीजेपी के कार्यकर्ता हें और पार्टी कि सेवा करते है पूजनीय साहब सिंह वर्मा, विजय कुमार मल्होत्रा जी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा,चेतन चौहान, मनोज तिवारी, उन सभी के साथ काम कर चुके हैं, अयोध्या की रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष हैं और मोदी जी के जीवन पर इन्होनें किताबे भी लिखी हैं
इस मौके पर शुभम मलिक ने बोला में माननीय प्रधानमंत्री जी का ,माननीय ग्रह मंत्री अमित शाह जी, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद गौतम गंभीर, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर जी, हर्ष मल्होत्रा जी का मै आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और यह जिम्मेदारी दी, मै और मेरा परिवार हमेशा पार्टी की सेवा करते रहेंगे