देश तथा उत्तराखंड का सबसे बड़ा किसान संगठन बन रहा है इंडियन किसान यूनियन
15 जून 2024 को हरिद्वार में होगा किसान सम्मेलन ,स्थान स्थान पर किसान सभा लगा कर सुनी जाएगी किसानों की समस्याएं ,मंगलोर विधान से होने वाले उप चुनाव में किसी स्थानीय किसान को दिया जाए भाजपा का टिकट ,अगली नई सरकार
में msp पर कानून बनवाने,कृषि के यंत्रों से जीएसटी हटवाने सहित कई किसान हित के कराए जायेंगे कार्य
इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रामकुमार वालिया ने कहा है कि आज इंडियन किसान यूनियन भारत तथा उत्तराखंड का सबसे बड़ा किसान संगठन बन चुका है किसानों की समस्याओं का निदान कराना उनका उत्थान तथा विकास कराना केंद्र सरकार की योजनाओं का तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ दिलवाना,कृषि की नई नई तकनीक की उन्हें जानकारी देना ही संगठन का मुख्य कार्य है चौधरी रामकुमार वालिया आज यहां हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि
इंडियन किसान यूनियन IKU भारत के किसानों तथा खेती से जुड़े कामगारों को एकजुट करने उनका विकास एवम उत्थान कराने उन्हे जागरूक करने भारत सरकार एवम केंद्र सरकार की योजनाओं का उन्हे लाभ दिलवाने तथा किसान संगठनों का संरक्षण करने वाला भारत सरकार से पंजीकत राष्ट्रीय स्तरीय महा संगठन एवम किसान ट्रस्ट है जिसका में राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं तथा पूरे भारत के विभिन्न प्रदेशों के किसान प्रतिनिधि इस ट्रस्ट के राष्ट्रीय ट्रस्टी है उन्होंने कहा कि आज भारत की आजादी के 77 वर्ष बाद भी किसानों की दशा में कोई ख़ास सुधार नहीं हुआ है खेती किसानी घाटे का सौदा बन कर रह गया है
किसी लिए किसानों के बेटे खेती का खानदानी पेशा ना अपनाकर छोटी मोटी नौकरी करने को मजबूर है श्री वालिया ने कहा की हरिद्वार में गंगा जी के किनारे इंडियन किसान यूनियन का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है जिसमें IKU के पूरे देश के प्रतिनिधि भागेदारी करेंगे इस सम्मेलन में उत्तम खेती करने वाले किसानों को सम्मानित करने के साथ साथ खेती किसानी की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा होगी
श्री वालिया ने कहा कि हरिद्वार जनपद की मंगलौर विधान सभा में उप चुनाव हो रहा है
यह सीट पूर्णतः किसान बाहुल्य सीट है इस सीट पर 75% प्रतिशद लोग किसान है उन्होंने कहा कि में खुद भी भाजपा का कार्यकर्ता भी हूं तथा हरिद्वार का किसान भी हूं मेने भी इस सीट से भाजपा का टिकट दिए जाने हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी को अपना आवेदन पत्र दिया है इस सीट पर हमारे संगठन का मजबूत आधार भी हैं यदि पार्टी चुनाव लड़ने मोका देगी तो मजबूती के साथ चुनाव लडा जायेगा तथा वह हारी हुई सीट को जीत कर भाजपा की झोली में डालने का कार्य किया जाएगा इसके अलावा पार्टी से यह भी आग्रह हैं मेरे अलावा भी यहां पार्टी के पास अन्य भी कई किसान नेता है पार्टी उन्हे भी मोका दे सकती है लेकिन यदि किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया जाता है उसका संदेश बहुत ही गलत जाएगा फिर इस सीट के हमारे भाजपा के कार्यकर्ता तथा मतदाता भी बाहरी व्यक्ति का खुला विरोध कर रहे है
ऐसे में पार्टी को किसी यहीं के निवासी को पार्टी का टिकट देना चाहिए
श्री वालिया ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के चीनी मिल मालिक किसानों के गन्ने का भुगतान समय पर नहीं देते हैं जिससे किसानों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है इंडियन किसान यूनियन उन्हें चेतावनी देना चाहती है कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के अनुसार फसल देने के 15 दिन बाद किसानों के बकाए का भुगतान करें अन्यथा 15 फ़ीसदी की ब्याज की दर से उन्हें ब्याज देने का काम करें उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में नई सरकार बनने के बाद उत्तराखंड के किसानों की फसलों का बीमा कराया जाएगा तथा उसकी किस्त का भुगतान केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार मिलकर करें इंडियन किसान यूनियन इसकी भी मांग करेगी पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से इंडियन किसान यूनियन के उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मगन सिंह परमार , भाजपा नेता राजेश रस्तोगी प्रदेश महामंत्री चौधरी इंडियन किसान यूनियन मनोज चौहान , रुड़की के जिला अध्यक्ष श्री आदिल त्यागी ,श्री अर्जुन मुखिया गौरव वर्मा गौरव परमार जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे