आज दिनांक30/4/2024 – को हाजीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से युवा बिहार सेना पार्टी की ओर से इंजीनियर राजकुमार पासवान ने अपना नामांकन का प्रचा दाखिल किया नामांकन यात्रा रामाशीष चौक से प्रारंभ हो कर स्टेशन चौक ,अनवरपुर चौक ,यादव चौक,सिनेमा रोड होते हुए राजेंद्र चौक गांधी चौक होते हुए जिला समाहरणालय में प्रवेश किया
इंजीनियर राजकुमार पासवान ने स्वयं रिक्शा चलाते हुए सैकड़ों रिक्शा के साथ नामांकन करने के लिए जिला अधिकारी वैशाली के समक्ष पहुंचे राजकुमार पासवान ने गले में हांडी और पीछॆ कमर में झाड़ू बाँध कर पिछड़े ,दलित अल्पसंख्यकों को सामंतवाद के खिलाफ एक मैसेज देने का काम किये ,साथ ही उन्होंने मोदी के हनुमान चिराग पासवान को चुनौती देते हुए कहा की पिछले बार तो तीसरा स्थान पर था लेकिन इस बार इस नकली हनुमान को एक लाख से हराकर पंजाब भेज देंगे इस नामांकन कार्यक्रम में लोकतंत्र मेरा अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश रंजन यादव ,मो तौसीफ ,अनमोल शक्ति महिला संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू पासवान ,मुकेश झा ,गया लोकसभा प्रत्याशी अशोक कुमार पासवान ,मो जमील सहित हजारों समर्थकों ने भाग लियॆ।