अन्य - राज्य

आज सुल्तान पुर माजरा विधानसभा के हिन्दू मुस्लिम एकता मंच |

आज सुल्तान पुर माजरा विधानसभा के हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के कार्यलय पर हिंदू मुस्लिम दलित समाज ने उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी के प्रत्याक्षी श्रीं नन्द राम बागड़ी जी का स्वागत किया और उनको पूर्ण बहुमत से जिताने का संकल्प लिया श्रीं बागड़ी जी ने सबको संबोधित करते हुए वोटर्स पार्टी के मुद्दो से अवगत कराया जिनमे प्रमुख वोटरशिप कानून से अवगत कराया जिसके तहत प्रत्येक वंचित वोटर को 8435 रु महीना मिलेगा और श्री विश्वात्मा के इसको लागू करवाने के अधक प्रयासों से अवगत कराया कैसे उन्होंने 137 सांसदों द्वारा इसे संसद में पेश करवाया था सभी ने एक स्वर में इसकी प्रशंसा की और इसको पास करवाने के लिए श्री बागड़ी जी को तन-मन धन से लोकसभा में भेजने की कसम खाई और कहा श्रीं बागड़ी जी वो नेता हैं

जो अकेले भी लोकसभा में जाकर जनता हित के कार्य पास करवाने में सक्षम है उनके काम तो हम सभी ने देखे है और उनके काम के तो सभी कायल हैं और सभी ने एक स्वर में सभी पार्टीयो के हर बार बाहरी उम्मीदवार थोपने की घोर निन्दा की और इस बार हमारा सांसद क्षेत्रीय सांसद श्रीं नन्द राम बागड़ी जी का नारा दिया इस अवसर पर हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मरहूम मोहम्मद कमरुद्दीन खान सैफी जी के बेटे मोहम्मद तौफीक सेफी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदु मुस्लिम एकता मंच और मौलाना ओवेश जी मौलाना ऊविश जी मौलाना अमीरूल जी कारी जावेद जी मौलाना आरिफ डॉ अत्रि जी डॉ गुफ्रान जी सुल्तान भाई रहेश् जी ललन भाई साजिद भाई लाला जी गडू जी फहीम जी अजय सोनी जी रामचंद्र जी राजकुमार जी अरविंद नन्द राम बागड़ी जी कपिल बागड़ी जी संजय जी आदि मौजूद रहे

Leave a Comment