दिल्ली NCR

मोदी जी के लिए वोट मांगे अयोध्या की रामलीला के कलाकारों ने राम ,सीता, हनुमान, लक्ष्मण ने.

आज अयोध्या की रामलीला के कलाकारों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए वोट मांगे उन्होंने बोला जो हमारे राम को लाए हैं, हम उनको लायेंगे जिसने हिंदू हित की बात करी हम उनको लायेंगे, जिन्होंने हमारे प्रभु राम का मंदिर बनवाया हम उनको लायेंगे ,अयोध्या रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बोला कि आज हमने कनॉट प्लेस,नई दिल्ली,ईस्ट दिल्ली,साउथ दिल्ली, पुरी दिल्ली में , पूरे देश भर के अंदर वोट मांग रहे हैं मोदी जी के लिए , अयोध्या के रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बोला, हम लोग घर घर जा कर मोदी जी के लिए वोट मांगेंगे उन्होंने हमारे लिए इतना किया है कि हम भूल नहीं सकते ।

ऐसे प्रधानमंत्री हमारे देश को मिले हैं ,हमारे देश का नाम ऊंचा किया है ,देश का नाम रोशन किया है ,ऐसे प्रधानमंत्री हमको मिले हैं, जिनकी हमको पूजा करनी चाहिए प्रभु राम के बाद भारत को सही रास्ते पर लेकर चलने वाले मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। इसलिए आज अयोध्या की रामलीला के कलाकार और कमेंटी के पद अधिकारी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए वोट मांग रहे हैं जिसमें प्रमुख कलाकार राम,हनुमान, लक्ष्मण,सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने वोट मांगे ।

कमेटी के पद अधिकारी अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी), चेयरमैन राकेश बिंदल , वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, संरक्षक पवन वत्स,वाइस प्रेसिडेंट करण शर्मा, हरीश सागर वाइस प्रेसिडेंट,अनुज अग्रवाल, राज मथुर, पीयूष वत्स , आयुष वत्स।
भगवान राम के रूप में वेद सागर थे , मां सीता के रूप में ममता जैन, और लक्ष्मण के रूप में चंदन और भगवान हनुमान जी के रूप के अंदर अलिवेश मिंडा ने वोट मांगे ।

About the author

Sachin Rana

Leave a Comment