उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: मोदीनगर में बड़ी मात्रा में कई नामी कंपनियों की एक्सपायर्ड चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक और बिस्कुट बरामद हुए।

उत्तर प्रदेश में मोदीनगर की एक गोविंदपुरी स्थित छोटी मार्केट स्थित एक कारोबारी के यहां पर निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बड़ी नामचीन कंपनियों के एक्सपायर सामान की काफ़ी बडी खेप पकड़ी। इस एक्सपायर स्टॉक के बारे में यह कारोबारी कोई संतोष जनक जानकारी टीम को नहीं दे सका। एफएसओ ने इस पूरे एक्सपायर्ड खेप को प्रतिबंधित कर इस कारोबारी को एक नोटिस भी जारी किया है। यहां हम आपको बता दें मोदीनगर में कुल बीस दिन में ही दूसरी बार इतना एक्सपायर्ड सामान पकड़ा गया है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह ने बताया कि नामचीन कंपनियों का यह एक्सपायर्ड सामान बाजार में बेचे जाने की भी जानकारी मिल रही थी।

एफएसओ मीरा सिंह ने गुरुवार देर शाम को गोविंदपुरी छोटी मार्केट में स्थित सचदेवा ट्रेडर्स के गोदाम और दुकान का भी निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर ही कई नामचीन कंपनियों की चॉकलेट, बिस्कुट, हेल्थ प्रोडक्ट और कोल्ड ड्रिंक की भी एक्सपायर्ड खेप मिली है। ये चार साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था सामान उसे भी बरामद किया गया। इस पूरे घटनाक्रम मे आशंका जताई गई की यह एक्सपायर सामान बाजार में बेचा भी जा रहा था। मीरा सिंह ने इस पूरे प्रकरण मे बताया कि कारोबारी हिमांशु सचदेवा ने एक्सपायर्ड सामान के बारे में कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दिया।

एफएसओ के अनुसार करीब दो लाख रूपये की कीमत की कोल्ड ड्रिंक और लगभग डेढ़ लाख रूपये से अधिक की कीमत के बिस्कुट, चॉकलेट व अन्य सभी सामान गोदाम और दुकान पर रखा हुआ मिला था। मीरा सिंह ने यह भी बताया कि बीती 27 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए बाजार में बिक्री के लिए जा रही कई सारी एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक की खेप भी पकड़ी गई थी। मिलावटखोरी और एक्सपायर्ड सामान बेचने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment