उत्तर प्रदेश

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर 360 खाप पंचायत का आयोजन

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर 360 खाप पंचायत का आयोजन मुंडका ऐतिहासिक गांव मे किया गया जिसमे दिल्ली देहात क्षेत्र की समस्या से उम्मीदवार को अवगत कराया गया जिसमे उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से वीपीआई पार्टी के उम्मीदवार श्री नन्द राम बागड़ी जी उपस्थित रहे और खाप से अपील की कि मैं दिल्ली देहात का बेटा हूँ, होलंबी गांव है

मेरा और सुल्तान पुरी कॉलोनी में मेरा घर है। में इन सभी की समस्या से अवगत हु मैने चौधरी चरण सिंह जी के साथ काम किया है। मैने दिल्ली देहात के लाडले नेता श्री साहिब सिंह वर्मा जी के साथ भी काम किया है। 1976 कंझावाला भूमि आंदोलन का मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहा हूं मैं सभी की समस्याओं को जानता हूं और उनके निवारण के लिए काम भी करता हूं और करता रहूंगा।

मेरा चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा है और मैं चुनाव भी इसलिए लड़ रहा हूं क्योंकि सभी राष्ट्रिय पार्टियों ने इस क्षेत्र के 15 साल बाहरी उमीदवार लाकर बर्बाद कर दिए हैं ,जो अपने क्षेत्र का नही वो यहां की समस्याओ को क्या जानेंगे, इसलिए इस बार दिल्ली देहात के अपने इस बेटे को जो कॉलोनी वासी भी है एक मौका ज़रूर दे। मेरा चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा।

Leave a Comment