खुटार के जंगलों में नहीं थम रहा कटान, फतेहपुर बीट में तीन पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी
रेंजर और वनकर्मियों को कटान की सूचना देने के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान, उठ रहे सवाल
खुटार। खुटार के जंगलों में पेड़ कटान पर अंकुश लगाने में रेंजर मनोज श्रीवास्तव और वनकर्मी नाकाम साबित हो रहे है।
इससे जंगल में कटान का सिलसिला जारी है। कटान से स्थानीय अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे है। इससे आशंका जताई जा रही है कि लोगों ने वनकर्मियों से सांठगांठ करके जंगल में पेड़ काटे जा रहे है। इससे वन संपदा घट रही है।
लेकिन कटान का खुलासा होने पर अधिकारियों को सही बात बताने की बजाए गुमराह करते है। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी स्थानीय वनकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं करते है। करीब चार-पांच दिन पहले फतेहपुर बीट में तीन पेड़ काटने के मामले में अभी तक अधिकारियों ने कार्यवाई तो दूर जांच करने की जरूरत नहीं समझी।