आज दिल्ली में कई माननीय नव नियुक्त भारत सरकार के माननीय मंत्री गणों श्री मान नितिन गडकरी जी श्री नाम श्री पद नाइक जी श्री मान अजय टम्टा जी से भेंट वार्ता कर उन्हें अपनी संस्थाओं भारतीय सर्व समाज महासंघ,एवम इंडियन किसान यूनियन की ओर से मोमेंटो भी भेंट किए
भारतीय सर्व समाज महासंघ संस्था भारत में सबसे ज्यादा मदद करने वाली संस्था बन चुकी है इसके आज पूरे देश में चार लाख से भी अधिक सदस्य हैं तथा संस्था द्वारा विगत 5 वर्षों में 10 लाख से भी अधिक लोगों को आवश्यकता का सामान वितरित कर उनकी मदद करने का कार्य किया गया है जो निरंतर जारी है श्री वालिया ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में जरूरतमंद निर्धन बालिकाओं को स्कूल जाने के लिए साइकिल टैबलेट विकलांगों को वहीं व्हील चेयर बुजुर्गों को बीपी मशीन आदि बांटने का कार्यक्रम है जो सभी के सहयोग से संपन्न किया जाना है