नई दिल्ली 24 -अगस्त दिन शनिवार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सहायक बिज़नेस मीट का सफल आयोजन हुआ।आपको बता दे कार्यक्रम में 250 से ज्यादा एंटरप्रेन्योर ने हिस्सा लिया।
दिल्ली एनसीआर के अलावा भारत के अलग अलग राज्यों से भी उद्यमी शामिल हुए।सहायक बिज़नेस क्लब का मुख्य उद्देश्य है सभी एंटरप्रेन्योर एक दूसरे उद्यमी के साथ मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाए।
सहायक बिजनेस क्लब में जो मेम्बर्स नए होते हैं उनका बिजनेस आगे कैसे बढ़े सही ढंग से ट्रेनिंग भी दी जाती हैं। और सहायक अपने सभी साहयको का बखूबी ध्यान रखता हैं।
4 साल में सहायक बिज़नेस क्लब धीरे धीरे एक बड़ा पेड़ बन रहा हैं फाउंडर जतिन अरोड़ा ने बताया।जब सहायक की शुरआत थी 5 दिन में 4 पिलर सहायक को मिल गए।और उसके बाद पता ही नही चला कब 200 मेंबर्स हो गए।
सहायक बिजनेस मीट में मुख्य अतिथि गौरव गुप्ता,डाक्टर परमीत सिंह चढ़ा,सुमित यादव की मौजूदगी रही।और सहायक बिजनेस क्लब के फाउंडर डारेक्टर जतिन अरोड़ा और नेहा ठुकराल की कढ़ी मेहनत को सभी अतिथियों ने खूब सराहा। सहायक बिजनेस क्लब का मेंबर एक दूसरे उद्यमी के व्यापार को बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं।
पुराने मेंबर्स को सहायक बिजनेस क्लब से जुड़ने का सफर केसा रहा।सभी मेंबर्स ने अपने बिजनेस ग्रोथ के बारे में मंच के माध्यम से बताया।और जिन उधमियों ने बिजनेस मीट में हिस्सा लिया।उन्होंने एक दूसरे उद्यमी से अपने बिज़नेस को लेकर बात साझा की।और अपनी पहचान को बढ़ाया।कई उद्यमी ने बताया।कड़ी मेहनत,कौशल हासिल करने का प्रयास, मन पर नियंत्रण और समर्पण उद्यमिता के प्रमुख गुण हैं। सहायक बिजनेस क्लब ने साबित कर दिया की जैसा नाम है वैसा ही काम है सहायक