उत्तर प्रदेश

बोनी कपूर मिले अपने CFO राजीव अरोड़ा के साथ यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ से फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर उनके लखनऊ रेजिडेंस पर

yogi aditynath

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण होगा फिल्म सिटी निर्माण का टेंडर हासिल करने वाले फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी दुनिया की सबसे सुंदर फिल्म सिटी बनेगी एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी के पहले फेज के निर्माण के लिए काम जल्द ही शुरू हो सकता है.

boney kapoor

नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी के लिए एक हजार एकड़ में निर्माण कार्य होना है. फिल्म सिटी के लिए सुपरसोनिक टेक्नोबिड प्रालि, बेवियू प्रोजेक्ट्स एलएलपी यानी बोनी कपूर एंड अदर्स, सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज यानी टी सीरीज) और फोर लायंस फिल्म्स यानी केसी बोकाडिया एंड अदर्स होड़ में शामिल थे. लेकिन बाजी जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के हाथ लगी थी.

यमुना अथॉरिटी सीईओ डॉ.अरुणवीर ने बताया था है कि फिल्म सिटी के पहले चरण में करीब 1510 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. जबकि फिल्म सिटी की कुल लागत 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है. इसमें 75 एकड़ में व्यावसायिक और 155 एकड़ में फिल्मी एक्टिविटी शामिल है. फिल्म सिटी से नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हजारों की संख्या में रोजगार भी मिलने की संभावना जताई जा रही है.

About the author

Vikram Singh

Leave a Comment