लोक माता कुष्ठ आश्रम पटेल नगर में कॉलोनी कोऑर्डिनेटर और एमएचओ ने विजिट किया। वहां के निवासी एवम कुष्ठ पीड़ित लोगों को UDID कार्ड के बारे विस्तृत जानकारी दी गई और इसके लाभ समझाए गए
UDID कार्ड से कुष्ठ से प्रभावित रोगी के लिए लाभदायक हैं जैसे की अगर कोई कुष्ठ पीड़ित लोग चल फिर नही सकते तो उनके लिए सरकार के द्वारा Electric tricycle मिल सकता है, ऐसी बहुत योजनाएं हैं जिससे की कॉलोनी के लाभार्थियों सरकार के द्वारा बनाए गए योजनाएं का लाभ उठा सकते हैं । अगर UDID कार्ड उनके पास हैं तो,इसलिए एनएलआर इंडिया के द्वारा कैंप लगाया जा रहा है। ऐसे में NLR इंडिया से सभी लोग बहुत खुश हैं और NLR इंडिया के बहुत धन्यवाद दे रहे हैं कुष्ठ से प्रभावित सभी लोग।
कॉलोनी में अधिकतर किसी का भी UDID कार्ड नहीं बना हुआ था, जिससे उनको पेंशन मिलने इत्यादि में परेशानियां होती थी Ms.उर्मिला कुमारी (कॉलोनी कोऑर्डिनेटर) और Mr .रोहित कुमार तिवारी (MHO) के प्रयास से लाभार्थियों का UDID कार्ड कैसे बन सकता है इसकी जानकारी हासिल की गई और आज से NLR इंडिया जिन कॉलोनी में कार्य कर रहा है वहा के लाभार्थियों के लिए कैंप की शुरुआत की। आज प्रथम दिन पटेल नगर कॉलोनी के लाभार्थियों का UDID कार्ड बनाया गया। आज टोटल 19 लेप्रोसी प्रभावित लोगो के ऑनलाइन आवेदन किए गए।
कॉलोनी के लोग अत्यधिक प्रसन्न थे और उन्होंने NLR इंडिया को धन्यवाद दिया।