देश – दुनिया https://charchaaapki.com charchaaapki.com Thu, 20 Jun 2024 07:14:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/charchaaapki.com/wp-content/uploads/2024/01/Charcha-Aapki_150x150pxl-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 देश – दुनिया https://charchaaapki.com 32 32 230688125 सभी नदियों और जलाशयों में किसी भी तरह की मछली पकड़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित https://charchaaapki.com/2024/06/17/the-birthday-of-honorable-rahul-gandhi-was-celebrated-with-great-simplicity-under-the-leadership-of-former-president-of-congress-committee-shri-umashankar-sharma/ https://charchaaapki.com/2024/06/17/the-birthday-of-honorable-rahul-gandhi-was-celebrated-with-great-simplicity-under-the-leadership-of-former-president-of-congress-committee-shri-umashankar-sharma/#respond Mon, 17 Jun 2024 08:33:01 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2063 मध्य प्रदेश के भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने मछली खाने वाले लोगों के दिल को तोड़ दिया है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में अब मछली पकड़ना और बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया है आपको बता दें कि कलेक्टर ने मछलियों की वंश वृद्धि और उनके संरक्षण के उद्देश्य से यह प्रतिबंधित आदेश जारी किया है.

कब से कब तक के लिए लागू किया गया है नियम?
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु के रूप में घोषित किया है इस समयावधि के दौरान भोपाल की सभी नदियों और जलाशयों में मछली को पकड़ने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है इसके साथ ही अवैध रूप से मछली का आदान-प्रदान या परिवहन करना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है अवैध रूप से मछली की बिक्री करना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.

नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्यवाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल के सभी नदियों और जलाशयों से मछली पकड़ने पर प्रशासन कड़ी नजर रखेगी और ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही भोपाल में अगर अवैध रूप से मछली की बिक्री और परिवहन करते पकड़े जाने पर भी भारी भरकम जुर्माना लगेगा इसके लिए प्रशासन ने सभी मछली समितियां, समूह, निजी मछुआरों और आम जनता को सूचित किया है कि वह इस बंद रितु का पालन करें इसके साथ ही अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसे 1 साल की कैद और ₹5000 का जुर्माना देना पड़ सकता है.

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/17/the-birthday-of-honorable-rahul-gandhi-was-celebrated-with-great-simplicity-under-the-leadership-of-former-president-of-congress-committee-shri-umashankar-sharma/feed/ 0 2063
घाटी में तीन दिन में 3 आतंकी हमले महज इत्तेफाक नहीं गहरी चाल है, टाइमिंग को समझें https://charchaaapki.com/2024/06/12/three-terrorist-attacks-in-three-days-in-the-valley-are-not-a-mere-coincidence-but-a-deep-conspiracy-understand-the-timing/ https://charchaaapki.com/2024/06/12/three-terrorist-attacks-in-three-days-in-the-valley-are-not-a-mere-coincidence-but-a-deep-conspiracy-understand-the-timing/#respond Wed, 12 Jun 2024 07:31:25 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1980 घाटी में ये क्या हो रहा है, हर तरफ क्यों हाहाकार मचा हुआ है. तीन दिन में तीन आतंकी हमले कोई छोटी बात नहीं है. इन हमलों से घाटी दहल गई है. पहले पहला आतंकी हमला (Jammu Terrorist Attack) रियासी जबकि दूसरा आतंकी हमला कठुआ और अब तीसरा हमला डोडा में हुआ है. डोडा के छत्तरगाल इलाके में देर रात आतंकियों ने हमला कर सेना के बेस को निशाना बनाया. इस हमले में 6 जवान घायल हो गए हैं. लगातार हुए तीन हमलों से सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान हैं. वहीं हमले की टाइमिंग गौर करने वाली है. क्यों कि तीन दिन में तीन आतंकी हमले महज इत्तेफाक तो नहीं हो सकते. 9 जून को रियासी में जिस वक्त आतंकी हमला हुआ, तब पीएम नरेंद्र मोदी नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे थे.

ये भी पढें- जम्मू-कश्मीर: तीन दिन में तीन आतंकी हमले ! आतंकियों को ढेर करने सेना चला रही है स्पेशल ऑपरेशन

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आम चुनाव हुए हैं. अब जल्द ही विधानसभा चुनाव की बात चल रही है. कुछ ही हफ्तों में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है. ऐसे में इन हमलों के जरिए आतंकी या तो कुछ संकेत देना चाह रहे हैं या फिर ये सब सुरक्षाबलों का ध्यान भटकाने की कोशिश भी हो सकती है.

  पूरे जम्मू क्षेत्र पर आतंक का साया

कठुआ और राजौरी के बीच कई सौ किलोमीटर की दूरी है. दोनों ही इलाके एक दूसरे से काफी दूर हैं. इसी तरह से डोडा और कठुआ के बीच भी करीब 300 किलोमीटर की दूरी है, जहां पर आतंकी हमला हुआ है. ये कहना गलत नहीं होगा कि पूरा जम्मू क्षेत्र आतंक और आतंकवादियों के साये में है. पिछले तीन सालों से एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं. हालांकि जख्मियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. पहले आतंकी कश्मीर घाटी तक ही सीमित थे लेकिन अब लगने लगा है कि पूरा जम्मू इसकी चपेट में आ गया है. 

आतंकियों को नहीं मिला पानी तो बरसाईं गोलियां

कठुआ और डोडा दोनों जगहों पर एनकाउंटर चल रहे हैं. एनडीटीवी की टीम हमले वाली जगह पर पहुंची तो पता चला कि कठुआ में कल शाम को आतंकी एक गांव में घुस गए थे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने लोगों से पानी मांगा तो डर की वजह से लोगों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए. जिसके बाद गुस्से से तिलमिलाए आतंकियों ने हवा में गोलियां दागनी शुरू कर दीं. इस घटना में एक शख्स को गोली लग गई और एक आतंकी भी ढेर हो गया, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सेना फिलहाल उन सभी इलाकों में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रही है, जहां पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. 

पहला आतंकी हमला 

आतंकियों ने रियासी में पहला हमला 9 जून को किया था. शिवखोड़ी धाम में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, वहीं 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं से भरी बस शिवकोड़ी मंदिर से कटरा वापस लौट रही थी, उसी दौरान घात लगाए बैठे आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. फायरिंग से घबराए ड्राइवर ने बस से अपना कंट्रोल खो दिया, दिसकी वजह से बस सामने खाई में जा गिरी. पुलिस के मुताबिक, ये घटना 9 जून को पोनी इलाके में शाम करीब सवा छह बजे हुई थी. 

दूसरा आतंकी हमला

शिवखोड़ी आतंकी हमले के बाद सेना सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में लगी ही थी कि आतंकियों ने एक दिन बाद ही कठुआ को निशाना बना लिया. आतंकियों ने कठुआ में तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में गोलियां बरसाईं थीं. सुरक्षा बलों ने इस आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी. वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक आंतकी को ढेर कर दिया था.

तीसरा आतंकी हमला

रियासी और कठुआ के जख्म अभी सूखे भी नहीं थे कि आतंकियों ने मंगलवार देर रात डोडा को निशाना बना लिया. इस बार आतंकियों ने सेना के बेस को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में पांच जवान और SPO अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. सेना आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन के मुताबिक, जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की.

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/12/three-terrorist-attacks-in-three-days-in-the-valley-are-not-a-mere-coincidence-but-a-deep-conspiracy-understand-the-timing/feed/ 0 1980
संस्कार टीवी ग्रुप के सीईओ मनोज त्यागी को 11वें अंतर्राष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । https://charchaaapki.com/2024/06/07/sanskar-tv-group-ceo-manoj-tyagi-awarded-in-france/ https://charchaaapki.com/2024/06/07/sanskar-tv-group-ceo-manoj-tyagi-awarded-in-france/#respond Fri, 07 Jun 2024 06:47:08 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1936 फ्रांस में ‘भारत गौरव अवॉर्ड’ से सम्मानित हुए मनोज त्यागी

फ्रांस के सीनेट (संसद) परिसर में हुए एक भव्य आयोजन में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतवासियों और दुनिया के 18 देशों में बसे भारतवंशियों को सम्मानित किया गया ।

श्री त्यागी को यह सम्मान फ्रांसीसी संसद के उपाध्यक्ष डॉक्टर डोमनिक थियोफिले, फ्रांसीसी सांसद फ्रेडरिक बुवल, संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा और मेंहदीपुर बालाजी धाम के महंत श्रीनरेश पुरी जी महाराज ने सौंपा । समारोह में फ्रांस सरकार के प्रतिनिधि, सांसद और भारतीय दूतावास के अधिकारियों समेत अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही । यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हर वर्ष ‘संस्कृति युवा संस्था’ द्वारा दिया जाता है ।

sansakartv

ढाई दशक से टीवी मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय मनोज त्यागी ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है । वह 2017 से ‘संस्कार टीवी’ ग्रुप के सीईओ हैं । विश्व में सनातन संस्कृति, धर्म, आध्यात्म, योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में उनका उल्लेखनीय योगदान है । उनके द्वारा निर्मित सबसे लोकप्रिय टीवी श्रृंखलाओं में से एक ‘काल कपाल महाकाल’ थी जिसे ज़ी न्यूज़ चैनल पर प्रसारित किया गया था। उन्हें भारत और विदेशों में कई आध्यात्मिक गुरुओं और संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है।

संस्कार इंफो टीवी लिमिटेड के बैनर पर आज मुख्य रूप से संस्कार टीवी, सत्संग टीवी, शुभ टीवी का प्रसारण हो रहा है । इस कड़ी में संस्कार यूएसए, संस्कार यूके एंड यूरोप, संस्कार डिजिटल, सत्संग डिजिटल भी शामिल हैं । संस्कार टीवी की सोशल मीडिया पर ठोस उपस्थिति है । उसके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी है ।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/07/sanskar-tv-group-ceo-manoj-tyagi-awarded-in-france/feed/ 0 1936
रामायण दर्शन यात्रा 2024 https://charchaaapki.com/2024/05/04/ramyana-darshan/ https://charchaaapki.com/2024/05/04/ramyana-darshan/#respond Sat, 04 May 2024 10:36:15 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1597 रामायण दर्शन यात्रा 2024 श्रीलंका भारतीय संस्कृति वैश्विक संस्कृति है इसके शोध व अन्वेषण की सदा आवश्यकता रहती है इसी श्रृंखला में श्रीलंका में स्थित रामायण कालीन ऐतिहासिक स्थानों के संरक्षण संवर्धन हेतु निरंतर 2008 से श्री अजय भाई जी के नेतृत्व में श्रीलंका रामायण दर्शन यात्रा का आयोजन किया जाता है इस बार यह यात्रा 26 में 2024 को होने जा रही हैं।
श्री अजय भाई ने बताया कि आज भी श्रीलंका में रामायण कालीन ऐतिहासिक स्थान हैं जिनमें प्रमुख है विभीषण टेंपल,कलानिया जहां विभीषण जी का राज्याभिषेक हुआ था सीता जी द्वारा स्थापित विश्व का एकमात्र मुनेश्वर शिवलिंगम, राम वोडा मंदिर जहां पर हनुमान जी का श्रीलंका में अवतरण हुआ था यात्रा का प्रमुख केंद्रीय दर्शनीय स्थान है विश्व प्रसिद्ध अशोक वाटिका जहां हनुमान जी ने माता सीता जी से भेंट की थी और मां सीता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था ‘अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता अस बर दिन जानकी माता अशोक वाटिका से कुछ ही दूरी पर मेघनाथ द्वारा पूजित लंका अधिश्वर टेंपल जहां वह शंकर भगवान का पूजन करने जाता था जिसे आज गायत्री पीठ के रूप में जाना जाता है इसके अलावा 50 से ज्यादा साइट और भी श्रीलंका में रामायण समय की है जिनकी और खोज की जा रही है विगत वर्ष रामसेतु पर भी विशेष शोध कार्य के लिए गए थे आशाएं आने वाले समय में रामसेतु पर भी लोग दर्शन सफलता से कर पाएंगे श्रीलंका की निरंतर यात्रा का ही यह परिणाम है कि आज पुरुषोत्तम मर्यादा भगवान श्री राम व माता सीता से संबंधित यह तीर्थ ,धरोहर निरंतर विकास की ओर अक्सर है और अब अंतरराष्ट्रीय स्थान बन चुके हैं।

यात्रा आयोजक अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री वेद टंडन जी ने बताया की श्रीलंका की यह यात्रा अपनी संस्कृति व भगवान श्री राम को जानने की यात्रा है विगत वर्षों से श्रीलंका में सीता नवमी महोत्सव का भी अयोजन किया जा रहा जिसके अन्तर्गत अशोक वाटिका में सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया है इस यात्रा में श्रीलंका सरकार के अनेक मंत्री भाग लेते हैं व कोलंबो में विशेष रामलीला का भी आयोजन किया जाता है भविष्य में अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समिति विदेश में भी इसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्य करेगी। यात्रा प्रमुख श्री संजय राणा ने बताया किसी यात्रा में भारत के अनेक शोधार्थी तथा गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं यात्रा 26 मई 2024 से प्रारंभ होकर 1 जून 2024 को विश्राम होगी जिसके अंदर श्रीलंका में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के दिलीप प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वास्तव में श्रीलंका यात्रा का यह कार्य भारत की संस्कृति को विश्व में भर में जागृत करने का कार्य है और इस यात्रा के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/05/04/ramyana-darshan/feed/ 0 1597
“UAE में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 75 साल में सबसे ज्यादा |” https://charchaaapki.com/2024/04/17/dubai-rain/ https://charchaaapki.com/2024/04/17/dubai-rain/#respond Wed, 17 Apr 2024 07:56:37 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1385 संयुक्त अरब अमीरात में भारी बारिश के कारण दुबई में भारी बाढ़ आ गई। प्रमुख शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स दोनों को बाढ़ का सामना करना पड़ा। पूरे संयुक्त अरब अमीरात में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और उम्मीद है कि आज भी स्कूल बंद रहेंगे, क्योंकि आगे और तूफान आने की आशंका है। दुबई की सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए रिमोट वर्किंग को बढ़ा दिया है। यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय ने लिखा, “मंत्रिपरिषद के निर्देशों के आधार पर, सभी संघीय सरकारी कर्मचारियों के लिए रिमोट वर्क को कल, बुधवार, 17 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। देश जिस मौसम की स्थिति से गुजर रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए, कार्यस्थल पर उपस्थिति की आवश्यकता वाली नौकरियों को छोड़कर।”

दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (डीएक्सबी) वर्तमान में मौसम की स्थिति में सुधार होने तक आने वाली उड़ानों को डायवर्ट कर रहा है, जबकि प्रस्थान को चालू रखा गया है।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/04/17/dubai-rain/feed/ 0 1385
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज को प्रतिष्ठित ‘अभिनव अमरशिल्पी’ पुरस्कार से सम्मानित किया डॉ. हिरेमथ फाउंडेशन ने https://charchaaapki.com/2024/03/08/arun-yogi-raj/ https://charchaaapki.com/2024/03/08/arun-yogi-raj/#respond Fri, 08 Mar 2024 07:40:39 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1219

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में पिछले दिनों प्रतिष्ठापित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बाल स्वरूप की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार के सागर दर्शन सम्मेलन हॉल में प्रतिष्ठित ‘अभिनव अमरशिल्पी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें पूरे राज्य में अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाले डॉ. हीरेमथ फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया, जिसका नेतृत्व डांडेली के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. विश्वनाथ हिरेमथ कर रहे हैं। बता दें कि मैसूर स्थित मूर्तिकार की कृष्ण शिला पत्थर से बनी 51 इंच की रामलला की मूर्ति 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित की गई थी।

पुरस्कार प्राप्त करने पर अरुण योगीराज ने कहा, ‘मैं यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर बेहद खुश हूं। मैं यह पुरस्कार अपने सह-कलाकारों, इंजीनियरों और उन सभी लोगों को समर्पित करूंगा, जिन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रयास किया।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुरस्कार कई जिम्मेदारियों के साथ आता है। उन्होंने कहा कि वह युवा पीढ़ी के साथ ज्ञान साझा करेंगे।
उन्होंने अयोध्या मंदिर के उद्घाटन के ऐतिहासिक क्षण को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी श्रेय दिया, ‘यह पीएम मोदी के बिना संभव नहीं हो सकता था।’ अरुण योगीराज ने कहा, ‘मैं अभी भी भगवान राम के प्रति लोगों की भक्ति और राम की विचारधारा इस दुनिया के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस पर आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि सिर्फ एक महीने में 65 लाख से अधिक लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए।’

arun yogiraj


प्रसिद्ध मूर्तिकार ‘अमरशिल्पी’ जकनचारी और अरुण योगीराज के बीच समानताएं बनाते हुए हिरेमठ फाउंडेशन ने उन्हें ‘रामलला’ की मूर्ति बनाने और इतिहास लिखने के लिए ‘अभिनव अमरशिल्पी’ से सम्मानित किया। फाउंडेशन ने कहा कि अरुण योगीराज को ‘अभिनव अमरशिल्पी’ से सम्मानित करना कृतज्ञता का विस्तार है। इस अवसर पर उत्तर कन्नड़ जिले के 200 से अधिक धार्मिक प्रमुखों ने भी अभिनंदन किया। श्री राम सेना के नेता प्रमोद मुतालिक ने मुख्य भाषण दिया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. हिरेमथ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ हिरेमथ ने की।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/03/08/arun-yogi-raj/feed/ 0 1219
इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम कुमार वलिया ने पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी की घोषणा https://charchaaapki.com/2024/03/08/ram-kumar-waliya/ https://charchaaapki.com/2024/03/08/ram-kumar-waliya/#respond Fri, 08 Mar 2024 06:55:22 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1204

भारत के किसानों तथा किसान संगठनों को एकजुट करने उनका संरक्षण करने एवम उन्हें जागरूक करने एवम नई-नई खेती की तकनीक की उन्हें जानकारी देने, प्रदेश तथा केंद्र सरकार की योजनाओं की उन्हें जानकारी देकर लाभ दिलवाने वाले भारत के बहुत बड़े किसान संगठन इंडियन किसान यूनियन की भारत के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्षों एवम अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है जो निम्न अनुसार होगी सभी पदाधिकारी अवैतनिक होंगे तथा उनका कार्यकाल दिनांक 5 मार्च 2024 से दिनांक 5 मार्च 2027 तक होगा पदाधिकारियों के नाम निम्नानुसार होंगे

(1) उत्तर प्रदेश

  1. प्रदेश अध्यक्ष: – ठाकुर धर्मेंद्र कुमार पुत्र श्री तेजपाल सिंह मोबाइल: 09911580683
    निवासी:- मकान नंबर 133 रौनोजा जनपद- गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश
  2. कार्यकारी अध्यक्ष श्री दयाराम राय निवासी 224 ओल्ड 94 एसबीआई कॉलोनी लहर गिर्द जनपद झांसी उत्तर प्रदेश मोबाइल 9415589191, 83186459
  3. प्रदेश उपाध्यक्ष, चौधरी सुखचेन सिंह वालिया पुत्र श्री नरेश चंद सिंह, निवासी बड़ा बाजार शामली, उत्तर प्रदेश मोबाइल 07060052974
  4. प्रदेश महामंत्री: – श्री विजय कुमार पाठक पुत्र श्री अवध नारायण पाठक मोबाइल:7275185796,7376483798, 07275185796 निवासी: – ग्राम नारायणपुर पोस्ट- जमुआ बाजार जनपद मिर्जापुर-231814
  5. प्रदेश उपाध्यक्ष: – श्री जयकुमार चौधरी पुत्र श्री बाबूराम गुज्जर मोबाइल नंबर: – 09720510038
    निवासी:- ग्राम-संथलु, तहसील व पोस्ट- रामपुर मलीहारन जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
  6. प्रदेश मंत्री: श्री विनोद राणा अध्यक्ष सहकारी समिति छुटमल पुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश
    (2) राज्य उत्तराखंड प्रदेश
  7. प्रदेश अध्यक्ष: – चौधरी मगन सिंह परमार पुत्र श्री स्वर्गीय खजान सिंह परमार मोबाइल नंबर: – 08630419873 / 09837788515 निवासी: – ग्राम डाडली पोस्ट सिरचढ़ी जनपद हरिद्वार उत्तराखंड
  8. प्रदेश उपाध्यक्ष: डॉ. एस .के. मलिक पुत्र श्री बलबीर सिंह मोबाइल नंबर:- 09045937997
    निवासी:- रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड
  9. प्रदेश महामंत्री: – श्री मनोज कुमार चौहान पुत्र श्री स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह मोबाइल नंबर: – 09627102409 निवासी: – ग्राम-पंजनमेडी पोस्ट-कनखल जिला-हरिद्वार
  10. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष: – इंजीनियर कृपाल सिंह मोबाइल नंबर: – 09719010513 निवासी: चंद्रलोक कॉलोनी राजपुर रोड देहरादून उत्तराखंड
    (3) प्रदेश दिल्ली
  11. प्रदेश अध्यक्ष: – डॉ. वीरपाल सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह मोबाइल नंबर:- 09868388594 निवासी:- राज 35 हंस पार्क वेस्ट सागरपुर दक्षिणी दिल्ली
  12. प्रदेश उपाध्यक्ष: श्री अजय कुमार निवासी अर्जुन नगर नई दिल्ली मोबाइल, +918744027681
  13. प्रदेश महामंत्री- श्री राजकुमार महतो मोबाइल नंबर: – 09999991535 निवासी: – नानदपियाव गोपालनगर एक्स्टेंशन नजफगढ़ नयी दिल्ली 110043
    प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पी. डी. जैन कार्यलय भीकाजी कामा पैलेस नई दिल्ली मोबाइल 9811133639 (4) प्रदेश राजस्थान
  14. प्रदेश अध्यक्ष: – मेजर विकास चौधरी पुत्र श्री राम कुमार सिंह मोबाइल: 9829360000 निवासी: – A-147 गोल बिल्डिंग विद्युत नगर जयपुर वैशाली नगर राजस्थान
  15. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष: – श्री चौधरी हिम्मत सिंह पुत्र श्री हरदयाल चौधरी मोबाइल नंबर: – 09799085556/ 080948860 निवासी: – ग्राम-बम्बोली तहसील-रामगढ़ जिला-अलवर 301001 राजस्थान (5) प्रदेश बिहार
  16. प्रदेश अध्यक्ष: – श्री विनय कुमार पुत्र श्री कपिल देव प्रसाद मोबाइल नंबर: – 07761935965 निवासी गंज नंबर-01 इंदिरा चौक बेत्तियाह बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार-845438
  17. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष: – श्री विनय कुमार झा मोबाइल नंबर: – 09911986699
  18. प्रदेश उपाध्यक्ष: – श्री धीरेंद्र कुमार मोबाइल नंबर: – 09431252541
  19. प्रदेश मंत्री सुरेश कुमार जायसवाल निवासी वार्ड न 9 विलेज उठीओल धनोजी पूर्वी चरधरन बिहार मोबाइल 8974053633
    (6) प्रदेश पश्चिम बंगाल
  20. प्रदेश अध्यक्ष: – श्री साक्षी गोपाल घोष मोबाइल नंबर: -09732199042 / 09378271799 निवासी: ग्राम बंदूपुर पोस्ट सूत्रा जिला बुरडवान पच्चिम बंगाल

(7) प्रदेश तेलंगाना

  1. प्रदेश अध्यक्ष: – श्री थाडेम जयकुमार मोबाइल नंबर: – 09963167244
  2. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष: – श्री राजेंद्र रेड्डी मोबाइल नंबर: – 08801476336

(8) प्रदेश कर्नाटक

  1. प्रदेश अध्यक्ष: – श्री मुनिसावमि गौड़ा मोबाइल नंबर: – 09880825702 निवासी टेकल होबली मलुरू तालुक कोंडासेट्टीहल्ली कोलार कर्नाटक
  2. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष: श्री मति: सरस्वती सूर्यकांत शेटकर मोबाइल नंबर: – 09128820706 निवासी 39 ए निलवानी संब्रानी हलियाल उत्तरा कनाडा कर्नाटक

(9) आंध्र प्रदेश

  1. प्रदेश प्रभारी – श्री मद्दी सेठी मोबाइल नंबर: – 09392125826

(10) हिमाचल प्रदेश

  1. प्रदेश अध्यक्ष: चौधरी मनोज वालिया मोबाइल नंबर: – 9418978901 निवासी 21/03 नारायण दास नियर शीश महल पोस्ट ऑफिस बोजपुर तहसील सुंदर नगर ठटर मंडी हिमाचल प्रदेश 174401

(11) राज्य हरियाणा

  1. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी कुलवंत सिंह नरवाल वरिष्ठ एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट निवासी रोहतक हरियाणा मोबाइल: 9991359309
  2. प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मोहित वालिया मोबाइल: 8168931550 निवासी नियर बस स्टैंड महेंद्रगढ़ हरियाणा

(12) प्रदेश पंजाब

  1. प्रदेश अध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह मोबाइल: 9878701614 निवासी वीपीओ वडाला (वीरम) तहसील -मजीठा, जिला- अमृतसर पंजाब!

(13) प्रदेश त्रिपुरा

  1. प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट समीर रंजन घोष मोबाईल 9436767406 निवासी रामनगर रोड नंबर 3 वेस्ट त्रिपुरा अगरतला 799002

(14) प्रदेश झारखंड

  1. प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह मोबाईल: 9472758108 निवासी अलकापुरी राटु रोड रांची झारखंड
    (15) प्रदेश मध्य प्रदेश
    महामंत्री ज्योति राय निवासी बी 418 द ब्लेयर अपार्टमेंट आवास नगर हुजुर भोपाल मध्यप्रदेश
  2. प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नागर मोबाईल: 8640023188 निवासी ग्राम चटक्या पोस्ट पंडा सारंगपुर रायगढ़ मध्य प्रदेश
    (16) प्रदेश छत्तीसगढ़
  3. प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चंद्राकार निवासी प्रसदा नया राजधानी स्टेडियम छत्तीसगढ़ मोबाइल: 9926165224
    (17) प्रदेश आसाम
  4. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार, निवासी नियर ज्योति बोन एलपी स्कूल चुनगजन सरूपदेर गोला घाट आसाम मोबाइल 8794723045
    (18) प्रदेश महाराष्ट्र
  5. प्रदेश अध्यक्ष श्री डीम राजेंद्र काटेखाये निवासी प्लॉट नंबर 20 खरबी रोड नियर जसुदा क्लिनिक नगरारे, लेआउट गुलशन नगर, नरसाला नागपुर महाराष्ट्र 440034 मोबाइल 9834288462,7775818551
    19 प्रदेश महामंत्री महाराष्ट्र सीमा लक्ष्मण खमलवार निवासी लक्ष्मी नगर नाना महलों फार्म चाणक्य नासिक महाराष्ट्र मोबाइल 8605013190

राज्य गुजरात
प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, निवासी ग्राम व पोस्ट मैसाना जनपद मैसाना 382710 मोबाइल नम्बर: 8128323223

बाकी के बचे हुए प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी शीघ्र ही कर दी जाएगी
सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभावी होंगी |

]]>
https://charchaaapki.com/2024/03/08/ram-kumar-waliya/feed/ 0 1204
मोदी सरकार का अंतरिम बजट 1 घंटे में खत्म; मिडिल क्लास को झटका, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, https://charchaaapki.com/2024/02/01/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-1-%e0%a4%98/ https://charchaaapki.com/2024/02/01/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-1-%e0%a4%98/#respond Thu, 01 Feb 2024 15:16:26 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1117 Modi Govt Interim Budget: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपना अंतिम और अंतरिम बजट आज पेश कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई संसद में सुबह 11 बजे से बजट पेश किया। वह अंतरिम बजट को लेकर लगभग 1 घंटे बोलीं। यानि मोदी सरकार का अंतरिम बजट 1 घंटे में ही खत्म हो गया। वहीं बजट में आम लोग अपने लिए बड़ी घोषणाओं को ताकते ही रह गए। दरअसल उम्मीदें लग रहीं थीं कि, चुनावी मौसम के चलते मोदी सरकार अपने इस बजट में लोगों के लिए कुछ खास राहतों को लेकर आई होगी। लेकिन मोदी सरकार ने लोक-लुभावन घोषणाओं से परहेज कर लिया। मोदी सरकार ने अपने इस अंतरिम बजट में पहले से जारी अपनी कुछ सरकारी योजनाओं पर खर्च का दायरा बढ़ाया है। साथ ही देश के विकासात्मक और आर्थिक ढांचे को और मजबूत करने और बनाए रखने की निष्ठा दिखाई है। बजट में मोदी सरकार के अब तक के बड़े फैसलों और विकास कार्यों का जिक्र किया गया है। साथ ही बजट में एक बार फिर 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र का उल्लेख है। निर्मला सीतारमण ने बजट में महंगाई को लेकर कहा कि वैश्विक स्तर पर महंगाई बढ़ी है जो कि हमें भी प्रभावित कर रही है लेकिन हमने महंगाई को अधिक बढ़ने नहीं दिया है। वहीं निर्मला सीतारमण ने राजकोषिय घाटे की जानकारी दी। वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषिय घाटा जीडीपी का 5.8 फीसदी है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है और आने वाले समय में युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। मिडिल क्लास को झटका, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं मोदी सरकार के अंतरिम बजट में सबसे बड़ा झटका इनकम टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास लोगों को लगा है। वह इस उम्मीद में थे कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होगा और उनके लिए टैक्स दर में कटौती की जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए साफ कह दिया कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं कर रही है। टैक्स दर यथावत रहेगी। फिलहाल 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। मालूम रहे कि, पिछले पूर्ण बजट में मोदी सरकार ने 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2023 में नया आयकर स्लैब पेश किया था। इस तरह से अब टैक्सपैयर्स के सामने दो विकल्प हैं- New Tax Slab और Old Tax Slab. इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है कि, इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या बढ़ी है। 10 साल में इनकम टैक्स 3 गुना बढ़ा है। निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ाई गई है। साथ ही कॉरपोरेट टैक्स की दर घटाकर 22 फीसदी कर दी गई है। वहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि सालों पुराने टैक्स विवाद के मामले वापस लिए जाएंगे। 3 बड़े रेल कॉरीडोर बनेंगे मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में रेलवे के लिए कुछ बड़ी घोषणाएँ की हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 3 बड़े रेल कॉरीडोर बनाए जाएँगे। इसके साथ ही 40 हजार रेलगाड़ी डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेलवे को और विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। 5 साल में 2 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे बजट में गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए आवास देने की बात कही गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अभी 3 करोड़ आवास बनाए गए हैं लेकिन अगले 5 साल में गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए 2 करोड़ आवास और बनाए जाएँगे। साथ ही एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट सोलर बिजली फ्री मिलेगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाई है। जहां इसी कड़ी में सरकार अब और भी मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। इसके साथ ही सरकार सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कराएगी। बढ़ाया गया लखपति दीदी योजना का दायरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि लखपति दीदी योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। अभी तक 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी योजना में हैं लेकिन अब 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही आशा बहनो को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा। आयुष्मान भारत योजना का दायरा और बढ़ेगा। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही गई है। साथ ही देश में धार्मिक और पर्यटक स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/02/01/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-1-%e0%a4%98/feed/ 0 1117
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- बाबा के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ https://charchaaapki.com/2024/01/16/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d/ https://charchaaapki.com/2024/01/16/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d/#respond Tue, 16 Jan 2024 08:39:00 +0000 https://charchaaapki.com/?p=945 Sharmistha Mukherjee Meets PM Modi: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को ‘प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ बुक भेंट की.

Sharmistha Mukherjee Meets PM Modi: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार (15 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी पुस्तक ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ (Pranab My Father: A Daughter Remembers) बुक पीएम मोदी को भेंट की. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात की फोटो शेयर कर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”मैंने उन्हें अपनी पु्स्तक ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की कॉपी दी. वह हमेशा की तरह मेरे प्रति दयालु थे और बाबा (प्रणब मुखर्जी) के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ. धन्यवाद सर.

क्या दावे किए हैं?
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी पुस्तक ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर दावा किया है. मुखर्जी ने किताब में लिखा है कि उनके पिता (प्रणब मुखर्जी) ने एक बार उनसे कहा था कि राहुल गांधी सवाल तो बहुत करते हैं, लेकिन अभी उनमें परिपक्वता नहीं है. 

मुखर्जी ने बुक में लिखा है कि एक बार उन्होंने पिता (प्रणब मुखर्जी) से सवाल किया कि क्या वो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे? इसको लेकर दिवंगत प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वो (सोनिया गांधी) मुझे पीएम नहीं बनाएगी. 

कांग्रेस ने क्या कहा था?
शर्मिष्ठा मुखर्जी के दावों को कांग्रेस ने खारिज कर दिया था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि शायद शर्मिष्ठा कहीं (बीजेपी) जाने की तैयारी कर रही हैं. ये सब बोलना होता तो प्रणब मुखर्जी बोल देत

]]>
https://charchaaapki.com/2024/01/16/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%ac-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d/feed/ 0 945
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर विदेश में होने वाले रामलीलाओं का प्रदर्शन दिल्ली में होगा https://charchaaapki.com/2024/01/15/%e0%a4%85%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa/ https://charchaaapki.com/2024/01/15/%e0%a4%85%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa/#respond Mon, 15 Jan 2024 08:45:29 +0000 https://charchaaapki.com/?p=928 पुराना किला के अंतर्राष्ट्रीय “रामायण” मेले में दिखेंगी राम के भक्ति में सरोबोर विदेशी कलाकार

नई दिल्ली। आईसीसीआर द्वारा मथुरा रोड स्थित पुराना किला में 18 जनवरी से 21 जनवरी तक अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसका उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी करेगी इस अंतरराष्ट्रीय रामायण मेला में राम भक्ति से सरोबोर देश में होने वाले कार्यक्रमों के अलावा विदेश में होने वाले रामलीलाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। ताकि अयोध्या की तरह पूरी दिल्ली भी राममय हो जाऐ सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेला में आने वालों की एंट्री फ्री रहेगी
इस बार इंडोनेशिया, मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड, कंबोडिया, सिंगापुर एवं रसियन फेडरेशन द्वारा वहां होने वाले रामलीला का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले में किया जाएगा । आईसीसीआर ‘रामायण परंपरा के माध्यम से दुनिया को जोड़ना’ वाली विषय पर आधारित एक बहुआयामी प्रस्तुति प्रस्तुत करने जा रहा है। जिसमें सात देशों की रामलीला का लाइव बैले प्रदर्शन के अलावा इस चार दिवसीय रामायण मेला में कला और शिल्प प्रदर्शनियों के लिए भी एक मंच होगा। पहले दिन का कार्यक्रम वाराणसी के थिएटर निर्देशक-सह-कवि व्योमकेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘राम की शक्ति पूजा’ की उपयुक्त थीम पर भारतीय रामायण समूह, वाराणसी द्वारा उद्घाटन प्रदर्शन के साथ शुरू होगा। इस अनूठे प्रदर्शन में महिलाओं को भगवान राम और लक्ष्मण की भूमिकाओं में दिखाया गया है, जो सामान्य जीवित विरासत से बिल्कुल अलग है। इस कार्यक्रम के बाद थाईलैंड के खोन नृत्य मंडली द्वारा रामायण का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें रावण द्वारा सीता के अपहरण के आसपास का दृश्य दिखाया जाएगा।
मलेशिया के ललित कला मंदिर द्वारा अगली शाम प्रदर्शन उनकी रामायण सामग्री में भारतीय नृत्य रूपों की समृद्धि को दर्शाएगा। शाम में लाओस के रॉयल बैले मंडली लुआंग प्रबांग द्वारा ‘फ्रा-लाक फ्रा-लैम’ शीर्षक से एक प्रस्तुति पेश की जाएगी, जो ‘गोल्डन डियर और सीता के अपहरण’ की थीम पर आधारित होगी। इसमें नामचीन कलाकार राम, लक्ष्मण, सीता और रावण के साथ-साथ जटायु (सतायु) और हनुमान की मुख्य भूमिकाएँ, आकर्षक पोशाक डिजाइनिंग, संगीत संगत और तेजी से विकसित होने वाली स्क्रिप्ट के साथ चरित्र निभाते नजर आएंगे।
अगले दिन तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस पर आधारित प्रसिद्ध कथक नृत्य प्रतिपादक पं. अनुज मिश्रा का नृत्य होगा। कार्यक्रम का भव्य समापन प्रसिद्ध मोहिनीअट्टम नृत्य प्रतिपादक जयप्रभा मेनन द्वारा ‘सीता उवाच’ विषय पर नृत्य प्रदर्शन होगा, जो चुने हुए विषय पर अपना अनूठा सौंदर्यशास्त्र लाने के लिए मशहूर हैं। इसके बाद श्रीलंका के पूर्वी विश्वविद्यालय के स्वामी विपुलानंद इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक्स स्टडीज के छात्र चुने हुए विषय पर एक व्यापक संस्करण प्रस्तुत करेंगे, जबकि सिंगापुर के कल्पवृक्ष समूह की मीरा बालासुब्रमण्यम और स्वाति थिरुनल, दोनों कर्नाटक में उल्लेखनीय हिंदुस्तानी शैली की संगीतमय कविता पर अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगी।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/01/15/%e0%a4%85%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa/feed/ 0 928