उत्तर प्रदेश https://charchaaapki.com charchaaapki.com Wed, 28 Aug 2024 12:33:06 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/charchaaapki.com/wp-content/uploads/2024/01/Charcha-Aapki_150x150pxl-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 उत्तर प्रदेश https://charchaaapki.com 32 32 230688125 प्राधिकरण के सीईओ को उद्योगों की समस्याओं से कराया अवगत https://charchaaapki.com/2024/08/28/problem-facing-by-noida-bussinessman/ https://charchaaapki.com/2024/08/28/problem-facing-by-noida-bussinessman/#respond Wed, 28 Aug 2024 12:31:29 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2110 नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को आयोजित उद्योग सहायक समिति की बैठक में एमएसएमई इंड्रस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की समस्याओं को जोरशोर से उठाया। प्राधिकरण बोर्ड में जन भागीदारी की मांग दोहराई गई। साथ ही, औद्योगिक सेक्टर-एक, तीन व पांच में पार्किंग के बढ़ते दुरुपयोग और अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संस्था की नोएडा इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी अनवर और हरीश बघेल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम (सीईओ) को संस्था की ओर से मांग पत्र एवं समस्याओं से संबंधित पत्र भी सौंपा।


सचिन राणा ने जिले के 25 हजार उद्योगों की समस्याओं को उठाने वाले एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय के लिए भूखंड या भवन आवंटित करने की मांग उठाई। सीईओ ने अधिनस्थ अधिकारियों को जगह तलाशने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नोएडा को पहचान दिलाने में उद्योगों की ही अहम भूमिका है। उद्यमी लगातार प्राधिकरण बोर्ड में जन भागीदारी की मांग उठा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड में एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। संस्था की तरफ से मांग उठाई गई कि औद्योगिक सेक्टर-1, 3 व 5 की भूमिगत पार्किंग का दुरुपयोग हो रहा है। औद्योगिक सेक्टरों की सड़कें अब भी जाम से बेहाल हैं। संस्था का सुझाव है कि इन पार्किंगों का प्रयोग श्रमिकों के हित में किया जाए। पार्किंग के ऊपर श्रमिकों के लिए सस्ते खाने की कैंटीन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उद्योगों के उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए डिस्प्ले सेंटर की सुविधा नहीं है। उत्पादों की टेस्टिंग के लिए नोएडा के उद्यमियों को बैंगलूरू, भोपाल जाना पड़ता है। मशीनरी व टूल्स लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। खाली पड़ी बॉटेनिकल गार्डन मल्टीलेवल पाकिँग में के एक हिस्से में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

नोएडा में औद्योगिक भूखंडों का दुरुपयोग बढ़ रहा है। भूखंड आवंटन के दो साल के भीतर क्रियाशील प्रमाणपत्र की अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। उद्योग लगाने के नाम पर भूखंडों का आवंटन कराकर उसे महंगे दाम पर बेचने वाले आवंटियों के नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए। जनपद की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्थाओं में अभी और सुधार की जरूरत है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच पिछले काफी समय से तीन मेट्रो परियोजनाएं लंबित हैं। जिनमें नोएडा से ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक नई मेट्रो लाइन और एक्वा लाइन को बोड़ाकी तक विस्तार देने की योजना पर जल्द काम शुरू किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विकास परियोजनाओं में देरी का असर न केवल नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 25 हजार से ज्यादा उद्योगों बल्कि लाखों श्रमिकों पर पड़ रहा है। दादरी-सूरजपुर-छलैरा (डीएससी) मार्ग पर भंगेल एलिवेटेड रोड, चिल्ला एलिवेटेड रोडनोएडा को फरीदाबाद के रास्ते सोहना होते हुए गुरुग्राम से जोडने वाली एफएनजी परियोजना को जल्द पूरा किया जाए।

औद्योगिक सेक्टरों में पार्किंग शुल्क व्यवस्था का हम कड़ा विरोध करते हैं। पार्किंग शुल्क के नाम पर उद्यमियों और लाखों श्रमिकों की जेब पर बोझ नहीं डाला जाना चाहिए। उद्यमी प्राधिकरण को लीज रेंट भी देते हैं। ऐसे में इकाई के आगे वाहन पार्किंग शुल्क वसूलने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाना चाहिए। प्राधिकरण ने सेक्टर-122 में श्रमिकों के आवास की योजना भी बनाई थी, लेकिन इस योजना पर काम नहीं किया। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए श्रमिकों के आवास की योजनाओं पर काम किया जाना जरूरी है। औद्योगिक भूखंडों पर कमर्शियल गतिविधियां संचालित की जा रही है। फैक्ट्रियों में रिटेल आउटलेट खोले जा रहे हैं जबकि औद्योगिक भूखंडों पर शोरूम चलाना बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है। इसके दुरुपयोग को रोका जाना अति आवश्यक है। औद्योगिक भूखंडों का लैंड यूज चेंज किया जाना ही गलत है क्योंकि नोएडा शहर उद्योगों के लिए ही बसाया गया है

]]>
https://charchaaapki.com/2024/08/28/problem-facing-by-noida-bussinessman/feed/ 0 2110
जल कल्याण सुधार समिति द्वारा आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर मधुबन बापूधाम में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया https://charchaaapki.com/2024/08/16/jankalyansamiti15thaugustcelebration/ https://charchaaapki.com/2024/08/16/jankalyansamiti15thaugustcelebration/#respond Fri, 16 Aug 2024 07:34:08 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2094 जल कल्याण सुधार समिति द्वारा आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर मधुबन बापूधाम में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया मंच का संचालन श्री शेर सिंह मौर्य द्वारा किया गया इस अवसर पर जनकल्याण सुधार समिति के अध्यक्ष श्री जय किशन जी ने सभी सदस्यों के साथ झंडा रोहण किया गया

इसके उपरांत अध्यक्ष श्री जय किशन जी ने कुछ गरीब परिवारों के लिए घोषणाएं की संस्था द्वारा चलाया गया अभियान जन कल्याण सुधार समिति द्वारा संचालित स्वर्गीय श्रीमती शशि बाला इंस्टीट्यूट द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर सिलाई कढ़ाई मेहंदी तथा शिक्षा का आवाहन किया गया और कॉलोनी वासियों को बताया कि यह संस्था पिछले 5 वर्ष से शास्त्री नगर बाग वाली कॉलोनी में यह कार्यक्रम कर रही है तथा इसकी एक ब्रांच अब बापूधाम में शुरू की जा रही है और सभी जनता को प्रोत्साहित किया कि संस्था द्वारा चलाया गया अभियान में आप अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजें समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया

इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समिति के सभी सदस्य गण इसमें मौजूद थे श्री ओमप्रकाश निर्माण राघवेंद्र सिंह शेर सिंह मौर्य रविंद्र कुमार शर्मा जी डॉक्टर सी के श्रीवास्तव जी राजीव जी श्रीमती सुधा निर्माण की श्रीमती छाया देवी श्रीमती उषा कुमारी दीपा उपस्थित थे इस अवसर पर इस अवसर पर डॉक्टर श्रीवास्तव जी ने एक घोषणा की कि वह हफ्ते के एक दिन में गरीब परिवारों को मिनिमम धनराशि पर दवाइयां दी जाएगी अध्यक्ष द्वारा वहां पर सभी मौजूद सदस्य गण वहां की जनता को अध्यक्ष द्वारा बी एम प्रोत्साहित किया गया और सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विनती की गई अध्यक्ष द्वारा सभी कॉलोनी केक्षेत्र वासियों तथा सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया धन्यवाद

]]>
https://charchaaapki.com/2024/08/16/jankalyansamiti15thaugustcelebration/feed/ 0 2094
इंदिरापुरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर स्टडीज में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने 21 जून 2024 को मनाया योग दिवस। https://charchaaapki.com/2024/06/21/yoga-day-celebration-in-indirapuram-college/ https://charchaaapki.com/2024/06/21/yoga-day-celebration-in-indirapuram-college/#respond Fri, 21 Jun 2024 17:34:14 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2075

आज पूरी दुनिया में योग को मिली है एक नयी पहचान
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों द्वारा योग दिवस की ऐतिहासिक क्रांति लाने पर आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है।

इस बार 2024 के योग दिवस की थीम “वसुधैव-कुटुम्बकम” की भावना को मज़बूती प्रदान करने वाला एवम् पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में योग स्वयं और समाज के लिये थीम पर आधारित दसम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आज शुक्रवार को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है।

आज दुनिया में योग को एक नयी पहचान मिली है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया है। आज पूरी दुनिया के लोग योग को अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं।सही मायनों में तो योग हमारी भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है। योग में वो अपार शक्ति है जिसके द्वारा हम मानसिक तनाव, ह्रदय घात, ब्रेन हैमरेज जैसी घातक और अनेक जान लेवा बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं। नियमित रूप से योग को अपनाने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। जो अच्छे स्वास्थ्य के लिये बहुत ज़रूरी है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (डा०)के. तारा शंकर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद योग का महत्व और अधिक बढा है। किसी भी प्रकार के संक्रमण से लडने के लिये और शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये योग सबसे ज़्यादा कारगर है।
योग गम्भीर से गम्भीर बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है। अतः हमें अपने शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान बनाये रखने लिये योग को नियमित रूप से अपनाना चाहिए। विद्यार्थियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाती, प्राणायाम, भुजंगासन शीर्षासन और प्रणव के जाप करने की विधि बतायी। और योग के महत्व को बारीकी से समझाते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये हमें अवश्य ही जीवन पर्यन्त योग की विधाओं का अनुसरण करना चाहिए।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/21/yoga-day-celebration-in-indirapuram-college/feed/ 0 2075
सैमसंग कर्मचारियों के लिए अपस्किलिंग कार्यक्रम शुरू करने के लिए गलगोटियास यूनिवर्सिटी और सैमसंग इंडिया ने एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। https://charchaaapki.com/2024/06/14/galgotias-university-and-samsung-india-signed-a-landmark-mou-to-launch-an-upskilling-programme-for-samsung-employees/ https://charchaaapki.com/2024/06/14/galgotias-university-and-samsung-india-signed-a-landmark-mou-to-launch-an-upskilling-programme-for-samsung-employees/#respond Fri, 14 Jun 2024 19:04:24 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2032 नोएडा, 10 जून, 2024 – एक अग्रणी पहल करते हुए गलगोटियास यूनिवर्सिटी और सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक अभिनव अपस्किलिंग कार्यक्रम शुरू करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है। यह पहल भारत में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका लक्ष्य शिक्षा जगत और उद्योग के बीच एक अद्वितीय सहयोग के माध्यम से कार्यबल के कौशल को बढ़ाना है। दोनों संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।


एक दूरदर्शी साझेदारी
एमओयू के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया और सैमसंग इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री लीसोकिम ने हस्ताक्षर किए। सैमसंग इंडिया के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के एचओडी और गलगोटियास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के. मल्लिकार्जुन बाबू , गलगोटिया विश्वविद्यालय के डीन और अन्य शिक्षाविदों के साथ साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

नेतृत्व के वक्तव्य:
डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने नई साझेदारी के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम सैमसंग इंडिया के साथ अपने सहयोग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी न केवल हमारे लिए बल्कि भारत में संपूर्ण शैक्षिक और औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक बेंचमार्क है। हमारा संयुक्त दृष्टिकोण हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति – हमारे कार्यबल में निवेश के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर देता है, हम एक साथ नवाचार चला सकते हैं, शिक्षा बढ़ा सकते हैं

और सामाजिक प्रगति में योगदान कर सकते हैं।’
अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए, सैमसंग इंडिया के श्री आईसू किम ने कहा, “सैमसंग इंडिया को इस अभूतपूर्व अपस्किलिंग प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए गलगोटियास यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। ऐसी दुनिया में जहां तकनीकी प्रगति और बाजार की गतिशीलता लगातार विकसित हो रही है, निरंतर सीखना और कौशल बढ़ाना जरूरी है।” यह सहयोग एक जानकार और कुशल कार्यबल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है जो इस बदलते परिवेश में नेविगेट और नेतृत्व कर है।”

सौदे का महत्व:
यह समझौता ज्ञापन सिर्फ एक साझेदारी से कहीं अधिक का प्रतीक है; यह दोनों संस्थाओं की ताकत का लाभ उठाने के लिए डिज़ाइन किए गए रणनीतिक गठबंधन का प्रतिनिधित्व करता है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है, एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देना है जहां नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान साथ-साथ चलते हैं। तेजी से हो रही तकनीकी प्रगति के साथ, निरंतर सीखने और कौशल में वृद्धि की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है।

परिसर में 12 से अधिक उद्योग-समर्थित प्रयोगशालाएँ हैं, जिनमें Apple और Infosys के सहयोग से एक नया जोड़ा गया iOS विकास केंद्र भी शामिल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों और संकाय के पास नवीनतम तकनीकी प्रगति तक पहुँच प्राप्त हो।

एक सहयोगात्मक भविष्य:
डॉ. गलगोटिया ने कहा, “गलगोटियास विश्वविद्यालय में, हम शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग सहयोग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना ​​है कि सैमसंग के साथ हमारा साझा दृष्टिकोण अभूतपूर्व प्रगति और अभिनव समाधानों को जन्म दे सकता है। यह साझेदारी एक उत्प्रेरक बनने के लिए तैयार है।” असाधारण उपलब्धियाँ, उन्नत ज्ञान, नवप्रवर्तन और सामाजिक कल्याण।”


श्री किम ने कहा, “यह अपस्किलिंग कार्यक्रम एक दूरदर्शी पहल है जो निरंतर सुधार और सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के सैमसंग के लक्ष्य के अनुरूप है।”


गलगोटियास यूनिवर्सिटी और सैमसंग इंडिया दोनों ज्ञान को आगे बढ़ाने, नवाचार को बढ़ावा देने और सामाजिक कल्याण को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साझेदारी से असाधारण उपलब्धियों को उत्प्रेरित करने और भारत में उद्योग-अकादमिक सहयोग के लिए एक नया मानक स्थापित करने की पूरी उम्मीद है

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/14/galgotias-university-and-samsung-india-signed-a-landmark-mou-to-launch-an-upskilling-programme-for-samsung-employees/feed/ 0 2032
प्रेस नोट ने कराई फजीहत: संगीत सोम के पीए को पुलिस ने बुलाया थाने, सीसीटीवी में पर्चा देता दिखा चंद्रशेखर https://charchaaapki.com/2024/06/14/press-note-caused-embarrassment-police-called-sangeet-soms-pa-to-the-police-station-chandrashekhar-was-seen-giving-the-form-in-cctv/ https://charchaaapki.com/2024/06/14/press-note-caused-embarrassment-police-called-sangeet-soms-pa-to-the-police-station-chandrashekhar-was-seen-giving-the-form-in-cctv/#respond Fri, 14 Jun 2024 07:54:45 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2011 जेड श्रेणी की सुरक्षा से लैस पूर्व विधायक संगीत सोम की प्रेस कांफ्रेंस में उनके ही आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ पर्चे बंट गए, लेकिन भाजपा नेता को नहीं पता कि आखिर पर्चे किसने बांटें।

सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम के घर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ गंभीर आरोपों वाले पर्चे बांटे जाने के मामले में पुलिस को गरुवार को कई वीडियो मिल गए। इसमें संगीत सोम का पीए चंद्रशेखर उनको मीडिया के सामने एक पर्चा दे रहा है। पुलिस ने पीए को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। उसने कहा कि संगीत सोम ने गाड़ी से कागज मंगाया था, उसने वह ले जाकर दिया था।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजीव बालियान के खिलाफ गंभीर आरोपों वाले पर्चे सभी मीडियाकर्मियों को बांटे गए। इस मामले में शाम को संगीत सोम के पीए चंद्रशेखर की तरफ से लालकुर्ती थाने में तहरीर दी गई कि ये पर्चे कोई विपक्षी बांट गया। 

पुलिस ने इस मामले में वीडियो फुटेज जुटाई तो इस दौरान चंद्रशेखर संगीत सोम को पर्चा देते नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ये दो पेज का पर्चा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चंद्रशेखर को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया।

संगीत सोम को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इसमें एनएसजी कमांडो समेत 22 सुरक्षाकर्मी रहते हैं। इतनी सिक्योरिटी के बीच संगीत सोम के आवास पर उनके सामने ही प्रेस कांफ्रेंस में कोई बाहरी कैसे पर्चे बांट सकता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कई तथ्यों की जांच की रही है। 

पूरे प्रकरण में शासन ने खुफिया विभाग से भी रिपोर्ट मांग ली है। खुफिया विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सोम के पीए चंद्रशेखर की वीडियो भी शासन को भेजी है। इस मामले में पुलिस बेहद संजीदगी से जांच में जुटी है।

सोम की संपत्ति की जांच हो
संजीव खरडू ने संगीत सोम की संपत्ति की जांच की मांग की है। सोम ने जिस संजीव खरडू पर संजीव बालियान को जमीन खरीदवाने का आरोप लगाया था, उन्होंने वीडियो जारी करके आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि संगीत सोम ने हिमाचल में शराब का कारोबार कर और लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके इतनी संपत्ति अर्जित की है।

बिना जांच के नहीं होती रिपोर्ट 
लालकुर्ती थाना प्रभारी इंदु वर्मा से पूर्व विधायक संगीत सोम ने फोन पर बात की। इंदु वर्मा के मुताबिक संगीत सोम ने रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। उनको बताया गया कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट बिना जांच के नहीं होती है।

मैंने पीए चंद्रशेखर से दूसरा कागज मंगाया था, वह मेरे पास है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। – संगीत सोम, पूर्व विधायक

वीडियो फुटेज और बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/14/press-note-caused-embarrassment-police-called-sangeet-soms-pa-to-the-police-station-chandrashekhar-was-seen-giving-the-form-in-cctv/feed/ 0 2011
स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक बढ़ाई गईं, बच्चों के लिए 28 जून तक बंद रहेंगे विद्यालय https://charchaaapki.com/2024/06/14/summer-holidays-in-schools-have-been-extended-till-june-24-schools-will-remain-closed-for-children-till-june-28/ https://charchaaapki.com/2024/06/14/summer-holidays-in-schools-have-been-extended-till-june-24-schools-will-remain-closed-for-children-till-june-28/#respond Fri, 14 Jun 2024 07:17:04 +0000 https://charchaaapki.com/?p=2006 यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे।

यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाए।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/14/summer-holidays-in-schools-have-been-extended-till-june-24-schools-will-remain-closed-for-children-till-june-28/feed/ 0 2006
गौतम बुधनगर से तीसरी बार सांसद चुने जाने पर डॉ महेश शर्मा का सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत! https://charchaaapki.com/2024/06/13/dr-mahesh-sharma-was-warmly-welcomed-by-social-organizations-on-being-elected-mp-from-gautam-budh-nagar-for-the-third-time/ https://charchaaapki.com/2024/06/13/dr-mahesh-sharma-was-warmly-welcomed-by-social-organizations-on-being-elected-mp-from-gautam-budh-nagar-for-the-third-time/#respond Thu, 13 Jun 2024 06:46:31 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1990 उत्तरभारत कीराजनीति मेंसूर्य की तरह चमकते सितारे परम आदरणीय श्री #डा महेशशर्मा जी पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व सांसद गौतम बुद्ध नगर।

2008 से 2024 तक के 16 वर्षों के राजनैतिक जीवन में नौएडा से विधायक रहे और अब तीसरी बार एक प्रचण्ड बहुमत के साथ 2024 के लोकसभा इलेक्शन में जीत की ख़ुशी में आज दिन भर उनको शुभकामनाएँ देने वालों का ताँता लगा रहा।
उनकी उपलब्धियों के बारे में यदि हम बात करें

तो पहली बार जब वो सांसद बने थे तब उनको केन्द्र सरकार में मोदी जी के साथ 4 मंत्रालयों के मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। और उनके अथक प्रयासों से ही जिला गौत्तम बुद्ध नगर के ज़ेवर में एयरपोर्ट बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जन हित में उन्होंने अनेक कार्य किये। एक दर्जन अस्पतालों के मालिक रहते हुए लाखों लोगों के बिल माफ़ कर दिये-यदि किसी की आर्थिक स्थिति ज्यादा खराब हुई तो पूरा बिल भी माफ़ कर दिया।।सुख दुःख मे हमेशा जनता के बीच रहतें हैं हमारे साँसद जी।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको केंद्रीय मंत्री मण्डल एक बार ज़रूर मंत्रालय मिलना चाहिए ये जिला गौत्तम बुद्ध नगर के आम जन मानस की आवाज़ है। ईश्वर उनको सदैव उज्ज्वल कीर्ति प्रदान करें।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/13/dr-mahesh-sharma-was-warmly-welcomed-by-social-organizations-on-being-elected-mp-from-gautam-budh-nagar-for-the-third-time/feed/ 0 1990
महेश शर्मा जी की भारी बहुमत से जीत पर बिसरख मंडल की टीम ने दी बधाई https://charchaaapki.com/2024/06/10/bisrakh-mandal-team-congratulates-mahesh-sharma-ji-on-his-victory-with-a-huge-majority/ https://charchaaapki.com/2024/06/10/bisrakh-mandal-team-congratulates-mahesh-sharma-ji-on-his-victory-with-a-huge-majority/#respond Mon, 10 Jun 2024 07:19:27 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1940 गौतम बुद्ध नगर के माननीय सांसद डॉ. महेश शर्मा जी ने 4 जून को 559,472 वोटों से भारी बहुमत के साथ विजय प्राप्त की। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में 5 जून को बिसरख मंडल के अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान जी एवं बिसरख मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संगीता तिवारी जी के नेतृत्व में मंडल की टीम ने सांसद महेश शर्मा जी से मुलाकात की और उन्हें हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर मंडल की टीम से महामंत्री जितेन्द्र सैन, कमल जैन जी, नरेंद्र चौधरी, आशुतोष श्रीवास्तव,पंकज सिंह, मनीष त्रिपाठी, राजकुमार दुबे, सुमेश त्यागी, मिथलेश पटेल, सपन पांडे, प्रवीन श्रीवास्तव, सतवीर चौहान, अलका तिवारी,अलका सिंह, पूजा शर्मा,बिनु चौहान ,अंशु चक्रवर्ती,किस्सा श्रीवास्तव, प्रतिभा शर्मा,सुजाता सिंह,श्वेता ओझा,शशि शर्मा, प्रियंका तिवारी,कवियत्री निधि गुप्ता कशिश ने भी सांसद महेश शर्मा जी से मुलाकात की। टीम ने सांसद जी के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की और भविष्य में भी कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का दृढ़ संकल्प लिया। महेश शर्मा जी ने भी अपनी सहानुभूति जताते हुए मंडल के सभी पदाधिकारियों का मान-सम्मान किया और उनका धन्यवाद अदा किया कि उनकी मेहनत ने रंग लाई है।

महेश शर्मा जी ने मंडल की टीम के उत्साह और समर्थन की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने इस जीत को जनता की जीत बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मुलाकात के दौरान बिसरख मंडल की टीम ने यह विश्वास जताया कि महेश शर्मा जी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने महेश शर्मा जी को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/10/bisrakh-mandal-team-congratulates-mahesh-sharma-ji-on-his-victory-with-a-huge-majority/feed/ 0 1940
UP Election Result: यूपी में साख नहीं बचा सके मोदी के ये सात मंत्री, एक क्लिक में देखें सबका रिपोर्ट कार्ड https://charchaaapki.com/2024/06/05/up-election-result-these-seven-ministers-of-modi-could-not-save-their-reputation-in-up-see-everyones-report-card-in-one-click/ https://charchaaapki.com/2024/06/05/up-election-result-these-seven-ministers-of-modi-could-not-save-their-reputation-in-up-see-everyones-report-card-in-one-click/#respond Wed, 05 Jun 2024 08:48:18 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1928 यूपी में चुनावी रण में उतरे पीएम मोदी की कैबिनेट के 11 मंत्रियों में सात केंद्रीय मंत्री हार चुके हैं। चार मंत्री ही जीत दर्ज कर पाए हैं, जिसमें मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और महराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी शामिल हैं।

UP Lok Sabha Result 2024: सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए सियासी दल पूरी जोर आजमाइश करते हैं। भाजपा ने देश के सबसे बड़े सियासी सूबे यूपी में कमल खिलाने के लिए पीएम मोदी के अलावा 11 केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा था। पीएम मोदी ने वाराणसी से जीत हासिल की है। आइए जानते हैं 11 केंद्रीय मंत्रियों की सीटों का हाल।

खीरी सीट पर दो बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी हारे
खीरी सीट के 30 राउंड के नतीजे जारी कर दिए गए। यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने 33323 वोटों के अंतर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को हराया है। टेनी को 523036 वोट मिले हैं, जबकि 555277 वोट उत्कर्ष वर्मा को मिले हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी अंशय सिंह कालरा को 110122 वोट मिले हैं।

चंदौली से भाजपा के केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय हारे, सपा प्रत्याशी की जीत
चंदौली लोकसभा सीट का परिणाम आ चुका है। यहां से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने 21565 वोटों के अंतर से भाजपा के केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय को हराकर जीत दर्ज की। जीतने के बाद वीरेंद्र सिंह व उनके समर्थकों ने विजय निशान दिखाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं।
अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हारीं
अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल ने 167196 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रहीं।


फतेहपुर सीट पर सपा जीती, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हारीं
फतेहपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 33199 वोटों से जीत गए हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रहीं।
मोहनलालगंज सीट से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हारे, सपा ने दर्ज की जीत
मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी आरके. चौधरी ने 70292 वोटों से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को मात दी है। कौशल किशोर कुल 597577 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे।


मुजफ्फरनगर सीट से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हारे, सपा ने दर्ज की जीत
पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह मलिक ने 24672 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। दूसरे स्थान पर भाजपा के केंद्रीय संजीव कुमार बालियान रहे।
जालौन सीट पर सपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री को दी मात
जालौन संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह को 53898 वोटों से मात दे दी है। भानू प्रताप सिंह वर्मा दूसरे स्थान पर रहे।


इस सीटों को बचाने में कामयाब रहे मंत्री
मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल लगातार तीसरी बार बनीं सांसद
मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल-(एस) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने 37810 वोटों के अंतर से तीसरी बार जीत दर्ज की है। अनुप्रिया पटेल की जीत से समर्थकों में उत्साह का माहौल है।
महराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने दर्ज की जीत
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी 35451 वोटों से जीत गई हैं, दूसरे नंबर कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी रहे।
लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा जीत की ओर, सपा दूसरे स्थान पर
लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 135159 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा रहे।
आगरा सीट से भाजपा जीत की ओर, सपा दूसरे स्थान पर
आगरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने 271294 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी सुरेश चंद कर्दम रहे।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/05/up-election-result-these-seven-ministers-of-modi-could-not-save-their-reputation-in-up-see-everyones-report-card-in-one-click/feed/ 0 1928
Ghaziabad News: गाजियाबाद में मीट फैक्ट्री से पुलिस ने 57 नाबालिगों को कराया मुक्त, इनमें 31 लड़कियां भी शामिल https://charchaaapki.com/2024/06/02/ghaziabad-news-police-rescued-57-minors-from-a-meat-factory-in-ghaziabad-including-31-girls/ https://charchaaapki.com/2024/06/02/ghaziabad-news-police-rescued-57-minors-from-a-meat-factory-in-ghaziabad-including-31-girls/#respond Sun, 02 Jun 2024 15:08:02 +0000 https://charchaaapki.com/?p=1912 गाजियाबाद जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। दरअसल यहां पर एक मीट फैक्ट्री से 57 नाबालिगों रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए मुक्त कराया गया। राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग को शिकायत मिली थी कि इस फैक्ट्री में बंगाल यूपी और बिहार से बच्चों को लाकर उनसे जबरन काम करवाया जा रहा है। इनमें कई तो ऐसे थे जो चार से पांच साल से काम कर रहे थे।

मीट फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज।मुक्त कराए गए नाबालिगों में 31 लड़कियां और 26 लड़के।प्रत्येक को 300 रुपये रोजाना की मिलती थी मजदूरी।

अभिषेक सिंह, गाजियाबाद। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से 57 नाबालिग बच्चों को लाकर डासना में इंटरनेशनल एग्रो फूड्स मीट फैक्ट्री में जबरन काम लिया जा रहा था। राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग को इस संबंध में शिकायत मिली।

मीट फैक्ट्री संचालक के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज जिसकी सूचना पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम के साथ जिला प्रशासन, पुलिस , श्रम विभाग, एएचटीयू, चाइल्ड लाइन, मुक्ति फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने मिलकर नाबालिग बच्चों को मीट फैक्ट्री से मुक्त कराया है। मीट फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी।मुक्त कराए गए नाबालिगों में 31 लड़कियां और 26 लड़केएडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि मुक्त कराए गए नाबालिगों में 31 लड़कियां और 26 लड़के हैं। पुलिस (Ghaziabad Police) ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जब मौके पर जाकर जांच की तो सभी नाबालिगों से अमानवीय तरीके से मीट फैक्ट्री में काम लिया जा रहा था। जांच में पता चला कि इनमें कई नाबालिग ऐसे हैं, जो कि चार से पांच साल से काम कर रहे थे।

प्रत्येक को 300 रुपये रोजाना की मिलती थी मजदूरीमीट फैक्ट्री में काम करने की एवज में प्रत्येक को 300 रुपये रोजाना मजदूरी दी जाती थी। मुक्त कराए गए बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद उनको वापस उनके घर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल एग्रो फूडस मीट फैक्ट्री में मीट प्रोसेसिंग, फीजिंग का काम होता था, यहां से मीट विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है।

]]>
https://charchaaapki.com/2024/06/02/ghaziabad-news-police-rescued-57-minors-from-a-meat-factory-in-ghaziabad-including-31-girls/feed/ 0 1912